• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

किसानों व फुटपाथ दुकानदारों की समस्या के लिये डीएम से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य

ByBKT News24

Dec 26, 2024


खरीद केदो पर लक्ष्य बनाए जाने की मांग की

झाँसी। कई- कई दिनों तक इन्तजार के बाद भी किसानों की मूँगफली विक्रय केंद्र पर नही खरीदे जाने व कमीशन के रुप में 1400 से 1600 रुपए प्रति कुन्तल पर की जा रही वसूली से आक्रोशीत किसानों का आज सब्र का बांध टूट गया और वह अपनी मूँगफली से लदी ट्रालियां लेकर कलेक्ट्रट की ओर कूच कर गये। इधर किसानों की समस्या को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ जिलधिकरी से मिलने पहुंचे। उन्होनें किसानों को डीएपी के बाद अब यूरिया खाद की किल्लत एंव उप निबंधक सहकारिता की लापरवाही के कारण उतपन्न मूँगफली की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता की ।किसानों को समस्या को गम्भीरता के साथ लेते हुये जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को किसानों की मूँगफली की खरीद कराने ट्रालियों के साथ भोजला मण्डी भेजा। प्रतिनिधि मण्डल में शामिल कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा भी किसानों के साथ वहां गए। उन्होंने उप जिलाधिकारी को बताया कि अधिकांश खरीद केदो का लक्ष्य समाप्त होने की ओर है इसलिए खरीद केदो पर लक्ष्य बढ़ाया जाए जिससे सभी किसानों की खरीदारी की जा सके क्योंकि मंडी में भारी मात्रा में किसान अपने ट्रैक्टर लिए खड़े हुए हैं।जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि किसानों को मूंगफली का समर्थन मूल्य दिलाया जायेगा। उन्होने यूरिया की किल्लत खत्म करने के बारे में बताया कि विक्रय केंद्रों पर यूरिया की मात्रा बढ़ाकर भेजी जा रही है ताकि किसानों को यूरिया आसानी से मिल सकें। इसी दौरान जेल चौराहा पर फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को नगर निगम द्वारा हटाये जाने की समस्या के सम्बंध में अपर जिलाधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट से बात की और दुकानदारो की समस्या के समाधान के रुप में सड़क से काफी पीछे हटकर दुकान लगाने पर नगर निगम व दुकानदारों के बीच सहमति कराई गई। प्रतिनिधि मण्डल में कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा,पी सी सी सदस्य राजेन्द्र सिंह यादव, पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, एडवोकेट वैभव बट्टा, अमीर चंद आर्य, शैलेंद्र वर्मा शीलू आदि मौजूद रहें।

 


error: Content is protected !!