झांसी। आज दिनांक 1-1-25 को “संस्कार संरक्षण समिति” के तत्वधान में झांसी महानगर की सेवा बस्ती व विभिन्न चौराहो पर असहाय लोगों को कंबल बाट कर नव वर्ष 2025 का स्वागत किया। इस अनोखे नव वर्ष के स्वागत के स्वरूप में संस्था ने विभिन्न चौराहे, गोविंद चौराहा, मिनर्वा चौराहा, खंडेराव गेट चौराहा, चित्रा चौराहा, स्टेशन रोड, इलाईट चौराहा, इलाहाबाद बैंक चौराहा, जेल चौराहा, बस स्टैंड, एवं कानपुर चुंगी चौराहा पर इस कड़कती ठंड में सड़क के किनारे पैदल मार्ग पर सो रहे असहाय लोगों को कंबल वितरण किया साथ ही झांसी नगर निगम द्वारा स्थापित विभिन्न आश्रय स्थल एवं ठहराव स्थल के बारे में लोगों को जागरूक किया।कंबल वितरण के साथ-साथ ग्रुप के सभी सदस्यों ने मलिन बस्तियों में रह रहे गरीब बच्चों के बीच पहुंचकर नव वर्ष के स्वागत के रूप में उन सब बच्चों के साथ केक काटा एवं हर्षोल्लास का आनंद लिया इसके साथ-साथ सभी बच्चों को केक मिठाई व गिफ्ट प्रदान किय। इस पुनीत कार्य में ग्रुप के सदस्य मदन वर्मा, सरदार वीर सिंह, रविंद्र तमर मोहन खस, मोनू रत्नाकर, संदीप चंदेरिया, चंदन असौलिया, महेंद्र ढाड़ी, दीपक घनघोरिया, कुलदीप वागवार, मयंक छिलवार, दुष्यंत कुमार, आशीष जांगड़े, माजिद सिद्दीकी, मुकुल पाखरे, जितेंद्र खरे, आदि उपस्थित रहे अंत में संस्था के अध्यक्ष सुशील जांगड़े ने सभी का आभार व्यक्त किया।