• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

वृहद साक्षरता शिविर की सफलता के लिए 09 जनवरी से विकासखण्डों में लगेंगे शिविर, उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी पुलिस भी रहेंगे मौजूद

ByBKT News24

Jan 7, 2025


19 जनवरी को आयोजित होगा बृहद साक्षरता शिविर, मुख्य न्यायाधीश मा0 उच्च न्यायालय होंगे मुख्य अतिथि

 

36 विभागों में संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं में आने वाली समस्याओं की लेंगे शिविर में जानकारी:- अपर जिला जज

 

उच्चतम न्यायालय द्वारा आम जनता के नाम संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य

 

झांसी। आज विकास भवन स्थित सभागार में श्री पद्म नारायण मिश्रा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी के निर्देशन पर श्री शरद कुमार चौधरी, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में 19 जनवरी को आयोजित होने वाले वृहद विधिक साक्षरता/ सेवा शिविर के सफल आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए श्री शरद कुमार चौधरी,अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 19 जनवरी 2025 से समस्त विकास खंडों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया की 09 जनवरी को विकासखण्ड बामौर में अपराह्न 12 बजे एवं गुरसंराय में सांय 03 बजे, 10 जनवरी को विकासखण्ड मऊरानीपुर में अपराह्न 12 बजे एवं बंगरा में सांय 03 बजे,13 जनवरी को विकासखण्ड मोंठ में अपराह्न 12 बजे एवं विकास खंड चिरगांव में सांय 03 बजे एवं15 जनवरी 2025 को विकास खंड बबीना में अपराह्न 12 बजे तथा विकासखंड बड़ागाँव में सायं 03 बजे आयोजित होगें शिविर। उन्होंने कहा की कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद स्थापित होगा और समस्या की जानकारी प्राप्त की जाएगी। आता है। संबंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को भी। कैंप में शामिल होने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जनपद झांसी को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शामिल किया गया है। अतः नजीर बनाते हुए संवेदनशील होकर विभागीय योजनाओं के लाभार्थी अवश्य उपस्थित रहें।उन्होंने उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की विकासखंड स्तर पर आयोजित शिविर में जो भी विभागीय समस्याएं हैं,उन्हें भी इस कार्यक्रम के माध्यम से उच्चतम स्तर पर पहुंचाया जा सकता है। आप सभी के लिए यह एक अवसर है जिसका आप लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उक्त समस्त जानकारियाँ यदि न्यायपालिका के स्तर पर पहुँचे तो कार्यपालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। श्री शरद कुमार चौधरी अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता के लिए जो योजनाएँ सरकार द्वारा संचालित की जा रही है उनका लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने सभी विभागों की योजनाओं की जानकारी साफ्ट कॉपी में उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि समस्त सूचनाएँ उच्च स्तर पर प्रेषित की जाएँगी। वृहद मेगा विधिक साक्षरता शिविर का उद्देशय वंचित लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाना है। दिनांक जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाले वृहत साक्षरता शिविर सफलता हेतु आयोजित बैठक में सुश्री नोहिन जैदी लघुवाद न्यायाधीश, श्री कन्हैयालाल जी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, श्री अरुण कांत्ति यशोदास अपर मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट रेलवे, सुश्री अरुणांजलि सिंह सिविल जज, श्री राहुल सिविल जज एफटीसी, श्री अम्बर राणा न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री अमन राय अपर सिविल जज, श्री श्रेयांश निगम अपर सिविल जज, सुश्री प्रेरणा यादव भी। प्रतिभाग करते हुए अधिकारियों से योजनाएं एवं संख्यात्मक लाभार्थियों की जानकारी प्राप्त क करते हुए आने वाली समस्याओं के निराकरण संबंधित जानकारी ली। बैठक से पूर्व नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार ने अपर जिला सचिव/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्वागत करते हुए समस्त अधिकारियों का परिचय दिया।आयोजित बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने अपने सुझाव तथा महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की। इस मौके पर पीडी डीआरडीए श्री राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता, सीओ सदर सुश्री स्नेहा तिवारी, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा सहित समस्त छत्तीस विभागों के अधिकारी अथवा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!