झाँसी। कानपुर में संस्कार भारती कानपुर बुन्देलखण्ड प्रान्त की साधारण सभा की बैठक प्रान्त की नवीन कार्यकारिणी का गठन उत्तर प्रदेश संगीत एवं नाटक अकादमी अध्यक्ष जयंत खोत की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। वरिष्ठतम ध्रुपद गायक पण्डित विनोद पुनः अध्यक्ष, सुरेन्द्र पांडेय महामंत्री और समरेंद्र शुक्ला कोषाध्यक्ष चुने गए। प्रांतीय अध्यक्ष एवं महामंत्री की प्रबल संस्तुति पर क्षेत्र प्रमुख देवेंद्र त्रिपाठी द्वारा वर्तमान विभाग संयोजक संजय तिवारी राष्ट्रवादी को मंचीय कला (नाट्य, नृत्य संगीत) प्रमुख, डॉ शील कुमार कोपरा को पुनः मंत्री एवं कामिनी बघेल को पुनः दृश्यकला (चित्रकला, रंगोली) प्रमुख चुना गया ।झाँसी के कलासाधकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नवनियुक्त दायित्वधारियों को बधाई दी।