उपजिलाधिकारी को निरीक्षण दौरान ताला बंद मिली पिंडारी गौशाला
निरीक्षण में मिली कई कमियां,बीडीओ को लिखा पत्र
रिपोर्ट – संजय गोस्वामी
*कोंच/जालौन।* गौवंशों के संरक्षण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार लगातार सक्रिय हैं एवं जिम्मेदार अधिकारियों को बराबर निर्देशित किया जा रहा है जिससे गौशालाओं की व्यवस्था ओं को ठीक-ठाक किया जा सके। गौशालाओं में रख-रखाव हेतु केयरटेकर की नियुक्ति भी की गई है लेकिन केयरटेकर अपने दायित्व का निर्वाहन न करते हुए गौशाला में ताला लगाकर रफूचक्कर हो जाते हैं।और जब अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुँचता है तो उन्हें ताला बंद मिलता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताते चले आज जब उपजिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह पिंडारी गौशाला का निरीक्षण करने के लिए पहुंची तो उन्हें गौशाला में ताला बंद मिला। काफी तलाशने पर भी केयरटेकर का भी कोई पता नहीं चला। उपजिलाधिकारी ज्योति सिँह ने जब गेट के बाहर से गौशाला के अंदर की स्थिति देखी तो गौशाला में काफी गंदगी दिखाई पड़ी। जिस पर संज्ञान लेते हुये उपजिलाधिकारी ने बी डी ओ को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया।