झांसी। आज जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, कार्यालय, झाँसी में सशस्त्र सेना वेटरन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के सभी पूर्व सैनिकों व वीर नारियों का नायव सूबेदार एस०के० शुक्ला (अ०प्रा०) ने स्वागत किया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमान्डर महेश कुमार श्रीवास्तव (अ०प्रा०) ने विशिष्ट सेवा मेडल पदकधारक कमोडोर वी०एस० बबेले को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा वीर नारी श्रीमती रशपाल कौर व श्रीमती सन्तोष कुमारी को कम्बल भेंट कर सम्मानित किया।उन्होंने बताया कि देश के प्रति बलिदानियों को हम हमेशा याद करते रहेंगें कार्यक्रम में जनपद के सभी पूर्व सैनिकों ने सशस्त्र सेना वेटरन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के अन्त में कार्यालय के नायव सूबेदार एस०के० शुक्ला (अ०प्रा०) उपस्थित पूर्व सैनिकों व वीर नारियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।