• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

9th सशस्त्र सेवा वेटरन दिवस एवं 77वे थल सेना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

ByBKT News24

Jan 16, 2025


झांसी। आज झांसी के पूर्व सैनिकों ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय झांसी परिसर में नौंवा सशस्त्र सेवा वेटरन दिवस एवं 77वे थल सेना दिवस को धूमधाम से मनाया। जिसमें कमांडर महेश श्रीवास्तव, सचिव जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी साथ ही ऑफिस स्टाफ एवं इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन झांसी के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। ज्ञात हो कि 14 जनवरी 1953 को हमारे प्रथम सेनाध्यक्ष जनरल के एम करिअप्पा साहब की सेवा निवृति हुई थी । इसी दिन को हम लोग हर साल वेटरेन्स डे के रूप मे मानते आ रहे हैं। 15 जनवरी 1949 को उन्होंने आजाद भारत के प्रथम सेनाध्यक्ष का पदभार संभाला था और सेना और देश के लिए किए गए उनके योगदान को सम्मान देने के लिए भारत सरकार ने इन दिनों को हमारे सभी वरिष्ठ पूर्व सैनिकों और मार्गदर्शकों को समर्पित किया है। प्रथम सेनाध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने के दिवस को हम आर्मी डे और उनके सेवा निवृत होने के दिवस को हम वेटरन्स डे के रूप में मनाते हैं। साथ में टी पार्टी का बंदोबस्त भी किया गया था । टी पार्टी के दौरान कमांडर महेश श्रीवास्तव साहब ने सभी पूर्व सैनिकों से वार्तालाप की और सभी के प्रश्नों का उत्तर दिया । सूबेदार आर डी कुशवाहा साहब ने कुछ पूर्व सैनिकों की भलाई के पॉइंट रखें थे। जिसमे जे एंड के से इशू गन लायसेंस रिन्यूअल, टोल प्लाजा पर टैक्स माफ़ के बारे में, वेटरेन्स और सर्विस सोल्जर के साथ पुलिस का दुर्व्ययोहार, सैनिक क्लब होना चाहिए, वेटरेन्स को मीटिंग की जगह और बॉली बाल ग्राउंड के लिए बात रखी गई तो सैनिक कल्याण अधिकारी महोदय ने कहा कि सैनिक क्लब है झाँसी में उसके सदस्य बनने के लिए 150 रूपये फीस है आप लोग बन सकते है।मीटिंग के लिए उन्होने जगह देने की स्वीकृति दे दी जब भी मीटिंग करना है आप लोग कर सकते है। बालीबाल ग्राउंड के लिए बोला कि आप लोग कार्यालय केम्पस मे ग्राउंड बना सकते है। बालीबाल टीम तैयार कर ले और बालीबाल खेलें। इस अवसर पर दर्जनों इंडियन वेटरन आर्गनाइजेशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लिया । इसके अलावा झांसी के बहुत से अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।अंत में कमांडर महेश श्रीवास्तव साहब ने सभी वेटरन का आभार व्यक्त किया।


error: Content is protected !!