झाँसी। प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में संस्कार भारती के शिविर में 22 जनवरी को आयोजित भव्य और दिव्य शौर्ययात्रा में देश के सभी अंचलों के ऐतिहासिक महापुरुषों और वीरांगनाओं के स्वरूप शामिल होंगे। कानपुर बुन्देलखण्ड प्रान्त महानगर झाँसी से प्रतिनिधित्व करते हुए प्रांतीय मंचीय कला सहप्रभारी संजय तिवारी राष्ट्रवादी झाँसी नरेश श्रीमंत गंगाधर राव जू नेवालकर की भूमिका में होंगे, वहीं प्रांतीय दृश्यकला सहप्रभारी कामिनी बघेल महारानी अवंतीबाई की भूमिका में सहभाग करेंगे, साथ में महानगर महामंत्री सीताराम कुशवाहा चोबदार की भूमिका में साथ रहेंगे। इस राष्ट्रीय झांकी में भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को अक्षुण्य रखने के लिए संकल्पित संस्कार भारती के विभिन्न प्रान्तों से कलासाधक अपनी क्षेत्रीय विभूतियों को साकार करेंगे ।कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और संस्कार भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री अभिजीत गोखले करेंगे ।