• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में राजभवन आयोजित हुई प्रतियोगिता

ByBKT News24

Jan 22, 2025


बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने पांच प्रतियोगिताओं में दो में प्रथम स्थान प्राप्त किया

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ऐसा करने वाला प्रदेश का एक मात्र विश्वविद्यालय

झांसी। लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 148 वीं जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस- 2025 पर उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों की प्रतियोगिता के मुख्य और अंतिम चरण की प्रतियोगिता के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की 6 सदस्य की टीम को माननीय कुलपति जी शुभकामना के साथ दिनांक- 20जनवरी 2025 को राजभवन लखनऊ पहुंची । जहाँ 21 और 22 जनवरी को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 4 विद्यार्थियों में महक, सुधांशु, अभिषेक और रितिका अग्रवाल नें उत्तर प्रदेश के 34 राज्य विश्वविद्यालय/ संस्थानों के 90 प्रतिभागियों के बीच प्रतिस्पर्धा में शामिल हुई, श्री सुधांसु त्रिवेदी नें कविता लेखन और सुश्री महक नें निबन्ध लेखन में अपने अपने वर्ग में प्रथम स्थान अर्जित किया । माननीय राज्यपाल महोदया नें विजेताओं को प्रमाण पत्र, पुस्तक और भावी जीवन के लिए शुभाशीष दिया।माननीय राजयपाल महोदया ने सभी को सम्बोधित करते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा प्रकृति के प्रति संवेदनशील कार्यों और विद्यार्थिन्मुख प्रतिस्पर्धाओं के बारे में जानकारी लिया ,और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।इस टीम को यशस्वी कुलपति माननीय प्रो. मुकेश पाण्डेय द्वारा अधिष्ठाता कला संकाय प्रोफेसर मुन्ना तिवारी और डॉ. शैलेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में राजभवन भेजा गया था। उत्तर प्रदेश के 34 विश्वविद्यालयों में एक मात्र बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी का दो प्रतियोगिता में प्रथम प्राप्त करने पर तथा राजभवन में उपलब्धि हासिल होने पर माननीय कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय,कुलसचिव विनय कुमार सिंह तथा विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों शिक्षकों ने सफल विद्यार्थियों तथा पूरी टीम को बधाई , शुभकामनाएं प्रेषित की है । विश्वविद्यालय में हर्ष का वातावरण व्याप्त है।


error: Content is protected !!