• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

संविधान गौरव अभियान के समापन पर संगोष्ठी 

ByBKT News24

Jan 25, 2025


झांसी। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ओर से चल रहे संविधान गौरव अभियान के समापन के तहत आज ध्यान चंद स्टेडियम में भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रजनी गुप्ता के मुख्य अतिथि में छात्रों तथा खिलाड़ियों को अभियान और कार्यशाला को लेकर चर्चा की। रजनी गुप्ता ने बताया कि भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के अमूल्य योगदान के कारण ही हमारा संविधान बना और आज तक इसका लोक कल्याण का स्वरूप बरकरार रहा है। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के अमूल्य योगदान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ही भाजपा ने संविधान गौरव अभियान शुरू किया। भारतीय जनता पार्टी ने ही बाबासाहेब को भारत रत्न से नवाजा और उनके निवास अध्ययन स्थल और उनके जीवन से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया ताकि लोगों को इससे प्रेरणा मिल सके। हम सभी को अंबेडकर जी के जीवन से उनके आदर्शों और मूल्यों पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए।कार्यक्रम में रजनी गुप्ता सुरेश बोनकर ध्यान चंद स्टेडियम के अन्य स्टाफ तथा भारी मात्रा में छात्र व खिलाड़ी उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!