• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

सर्वधर्म सद्भाव समिति ने मनाया स्थापना दिवस

ByBKT News24

Jan 31, 2025


शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को किया याद

झांसी। सर्वधर्म सद्भाव समिति ने कैंट स्थित बिशप हाउस में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी ‘ शहीद दिवस ‘ के अवसर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही समिति का 31वाँ स्थापना दिवस भी मनाया।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों एवं उनकी शिक्षाओं को याद करते हुए डॉ नीति शास्त्री, श्री सुधीर जैन, श्री बुधौलिया, अरशद खान आदि वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि बापू की सोच और उनके विचारों की आज देश को अत्यंत आवश्यकता है, उनके विचारों को समाज में पहुंचाने के लिए स्कूली बच्चे एक अच्छा माध्यम हैं।शहर काजी मुफ्ती साबिर अंसारी ने कहा कि समिति को शराब जैसी चीजें जिनको सभी धर्मों में बुरा बताया गया है उनके खिलाफ मुहिम चलानी चाहिए।इस अवसर पर समिति की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए फादर मैथ्यू, सुधीर जैन आर के बुधौलिया सहित अन्य वक्ताओं ने बिशप फ्रेडरिक डिसूजा के कार्यकाल में गठित समिति के संस्थापको श्री किशनलाल सूरी, सरदार कुलवंत सिंह, आचार्य सुरेश चंद्र शास्त्री, प्रोफेसर इकबाल हुसैन, ख़ाकसार अब्दुल मजीद आदि को याद करते हुए समिति के कार्यों में तेजी लाने का आह्वान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अशोक सूरी ने सभी को आश्वस्त किया कि जल्दी ही समिति के क्रियाकलापों में तेजी लाने के लिए रणनीति बना कर अमल में लाई जाएगी।इस अवसर पर अशोक सूरी, फादर मैथ्यू, डॉ नीति शास्त्री, मुफ्ती साबिर अंसारी, सुधीर जैन, भिक्षु कुमार कश्यप, इसरार अहमद, आर के बुधौलिया, सुदर्शन शिवहरे, अरशद खान, विष्णु नारायण त्रिपाठी, फादर एम्ब्रोज, अता उल्लाह खान, शाकिर मकरानी, अखलाक मकरानी, डॉ मनमोहन मनु, प्रशांत कुमार वर्मा, कुणाल सूरी, रिहान राईन, कमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन एवं सभी के प्रति आभार फादर सदानंद ने व्यक्त किया।


error: Content is protected !!