जिले की प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य अपने ही बिभाग को नहीं कर पा रहीं ठीक
बामौर। बाल विकास परियोजना कार्यालय बामौर आज कार्य दिवस में भी समय से नहीं खुला यह कार्यालय अधिकांश बंद ही रहता है जबकि यहां पर रोस्टर के अनुसार सुपरवाइजरों के बैठने के लिए कार्य दिवस भी तय किये गये है कि किस सुपरवाइजर को किस दिन बैठना है। लेकिन आज 5 फरवरी बुधवार को जिस सुपरवाइजर का आज बैठने की जिम्मेदारी तय थी वह भी आज निर्धारित समय पर कार्यालय का ताला नहीं खोल सकीं।जिम्मेदारी तय होने के बाद भी सुपरवाइजर द्वारा घोर लापरवाही की जाती है। ऐसे सुपरवाइजर के कारण प्रदेश सरकार की छवि भी धूमिल होती है। सुपरवाइजर को अघिकारियों का भय भी नहीं रहता है। जिले की प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य के पास बाल विकास मंत्रालय है । बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य के प्रभार जिले मे बाल विकास विभाग की स्थिति बहुत ही खराब है।जबकि प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य जब भी झांसी जनपद दौरे पर आतीं है तो सभी बिभागों की समीक्षा के साथ अपने बिभाग के बारे में अलग से जानकारी लेतीं है। लेकिन इसके बाद भी बिभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है।