• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24


 

• भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा ने चलाया स्वच्छता अभियान
• किला के सामने स्थित पार्किंग स्थल के समीप की गई साफ़ सफाई

झांसी:- भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के तत्वावधान एवं सौरभ जैन सर्वज्ञ के नेतृत्व एवं कार्यक्रम प्रमुख नीरज सिंह के संयोजन में किला के सामने स्थित पार्किंग स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप झांसी नगर निगम के अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर एवं सफाई इंस्पेक्टर प्रदीप अग्निहोत्री एवं रघुराज के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया इस अवसर पर भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के चार्टर अध्यक्ष गौरव जैन जैनम, संरक्षक ब्रह्म जैन उज्जवल मोदी गौरव अग्रवाल अर्पित सेठ सजल अग्रवाल आंचल, हर्षित जैन, अंकित विक्की उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष गौरव जैन जैनम् ने मुख्य अतिथि को बुके बैठ करके कार्यक्रम की शुरुआत की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मोहम्मद कमर जी ने बताया कि यह भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा की बहुत सराहनीय पहल है किले को देखने बाहर के सैलानी आते हैं जो साइड में कचरे को फेंक देते हैं लेकिन भारत विकास परिषद ने यह मुद्दा उठाया है और हमारी टीम के द्वारा नियमित सफाई कराई जा रही है और उसको देखा जाएगा साथ में डस्ट बिन लगाए जाएंगे और जो लोग कचरा फैलाएंगे उनको जुर्माना भी लगाया जाएगा।
सौरभ जैन सर्वज्ञ ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि हमारी संस्था समय-समय पर इसी तरह के सामाजिक कार्य करती रहती है जिसका उद्देश्य समाज सेवा से माध्यम से जनता को जागरूक करना है साथ ही भारत विकास परिषद ने निश्चित निश्चय किया है कि अब हम लोग धरोहर के आसपास सफाई करेंगे जिससे कि लोगों में जागरूकता होगी और हमारी धरोहर स्वच्छ एवं सुंदर दिखाई दें।
अंत में प्रोजेक्ट डायरेक्टर नीरज सिंह ने सभी अतिथि एवं आए हुए गणमान्य जनों का आभार व्यक्त किया।


error: Content is protected !!