मडिया महाकालेश्वर मंदिर में चार दिवसीय शिव वैवाहिक कार्यक्रम का हुआ समापन*
झांसी । मडिया मोहल्ला स्थित प्राचीन श्री मडिया महाकालेश्वर मंदिर में चार दिवसीय शिव वैवाहिक उत्सव का आज आचार्य के मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से सभी वैवाहिक रस्म कराकर शिव कलेवा कराया गया ।महाकालेश्वर भगवान का फूलों से भव्य श्रृंगार एवं फूल बंगला की झांकी सजाई गई। मंदिर के पुजारी पंडित रामेश्वर प्रसाद उपाध्याय ने महा आरती की सुहागिन महिलाओं ने मंदिर में प्रसाद ग्रहण किया। शंख-झालर की ध्वनि एवं हर-हर महादेव, बम-बम भोले की जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा ।इस अफसर पर विनोद समाधिया ,रवीश त्रिपाठी ,विनोद शर्मा ,अभिलाषा रावत, हेमलता तिवारी, वर्षा उपाध्याय, उमा देवी, सारिका तिवारी, नीतू साहू, रोहिणी शर्मा ,स्वाति साहू, संतोषी कुशवाहा, आरती साहू, संध्या त्रिपाठी, रितु चौरसिया ,उपासना परिहार, मधु अग्रवाल, रीता गुप्ता, विदेह उपाध्याय, जयचंद कुशवाहा आदि उपस्थित रहे ।मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत की सजावट की गई। अंत में सभी भक्तों का आभार पुजारी रामेश्वर प्रसाद उपाध्याय ने व्यक्त किया।