• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मा० अध्यक्ष गौ सेवा आयोग ने ब्लाक बबीना के ग्राम पलींदा को जैविक कृषि हेतु मॉडल ग्राम बनाने के निर्देश दिए

ByBKT News24

Feb 28, 2025


मा० अध्यक्ष गौ सेवा आयोग ने ब्लाक बबीना के ग्राम पलींदा को जैविक कृषि हेतु मॉडल ग्राम बनाने के निर्देश दिए

** गौवंश संरक्षण, अनुश्रवण तथा गौ आधारित प्राकृतिक कृषि व बायोगैस सम्बन्धी बैठक सम्पन्न
—————-
झांसी : आज विकास भवन सभागार में मा० अध्यक्ष गौ सेवा आयोग उ०प्र० लखनऊ श्री श्याम बिहारी गुप्ता की अध्यक्षता में गौ संरक्षण एवं अनुश्रवण समिति के अधिकारियों/पदाधिकारियों के साथ गौवंश संरक्षण एवं अनुश्रवण तथा गौ आधारित प्राकृतिक कृषि व बायोगैस विषयक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मा० अध्यक्ष गौ सेवा आयोग द्वारा गौ आधारित प्राकृतिक खेती करने पर विशेष जोर दिया गया एवं जनपद में संचालित गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंश हेतु बारामाह को गौशालाओं से सम्बद्ध कर हराचारा उगाये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि कृषकों को आधुनिक गोबर गैस प्लाण्ट लगाकर सिलेरी व गौमूत्र से जैविक खाद बनाकर खेतों में डालकर प्राकृतिक खेती कर कीटनाशकों एवं अन्य रसायनों से दूर रहकर जैविक खेती करने हेतु प्रेरित किया जाएं।
मा0 अध्यक्ष ने जनपद झांसी के विकास खण्ड बबीना के ग्राम पलींदा को जैविक कृषि हेतु मॉडल ग्राम बनाने हेतु निर्देशित किया है कि समस्त विभाग जो कृषि एवं पशुपालन से जुड़े हैं, इस हेतु अपना क्या योगदान दे सकते हैं के सम्बन्ध में एक सप्ताह में कार्ययोजना बनाकर दें, जिससे ग्राम पलींदा के समस्त कृषकों को रसायनमुक्त कृषि उत्पाद उत्पन्न कर अपनी आय बढ़ाने हेतु प्रेरित किया जा सके। समस्त प्रदेश में एक मॉडल के तौर पर प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि मा० मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की बहनों को जोड़कर लाभान्वित किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० अशोक कुमार, चेयरमैन पराग दुग्ध संघ श्री प्रदीप सरावगी, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी डा० सत्येन्द्र सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी श्री बाल गोविंद श्रीवास्तव, पशु चिकित्साधिकारी बड़ागांव डा० अभय गुप्ता, पशु चिकित्साधिकारी बबीना डा० दिनेश सिंह राजपूत, पशु चिकित्साधिकारी रक्सा डा० उदय राजपूत, परियोजना अधिकारी उ०प्र० नेडा श्री विरेन्द्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह, प्रधान पलींदा श्री कालीचरण पाल सहित अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
—————–


error: Content is protected !!