• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

बुंदेले वॉरियर्स और मास्टर ब्लास्टर ने कॉर्पोरेट चैलेंजर ट्रॉफी में जीत दर्ज की

ByBKT News24

Mar 2, 2025


बुंदेले वॉरियर्स और मास्टर ब्लास्टर ने कॉर्पोरेट चैलेंजर ट्रॉफी में जीत दर्ज की
प्रियांक गुप्ता व रवि कुशवाहा बने मैन ऑफ द मैच

झांसी।आर एन एस वर्ल्ड स्कूल क्रिकेट मैदान पर चल रही टी-20 कॉर्पोरेट चैलेंजर ट्रॉफी में रविवार को खेले गए मैचों में बुंदेले वॉरियर्स ने रेलवे इलेविन को 5 विकेट से और मास्टर ब्लास्टर में उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमटेड,झांसी को 127 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया।
पहले मैच में रेलवे इलेविन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का लक्ष्य दिया। रेलवे की ओर से विनय चौधरी ने 60 व अभिषेक गुप्ता ने 26 रनों का योगदान दिया। बुंदेले वॉरियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियांक गुप्ता ने 3 विभु जैन ने 2 व निमेष खन्ना ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुंदेले वॉरियर्स ने प्रियांक गुप्ता के 58, प्रदीप विश्वरी के 45 व अभय प्रताप के 31 रनों की मदद से 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रेलवे की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मनोज रायकवार ने 2, अभिषेक गुप्ता व जितेंद्र कुमार ने 1–1 विकेट लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रियांक गुप्ता को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दिन का दूसरा मैच उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड झांसी व मास्टर ब्लास्टर के बीच खेला गया। मास्टर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभात यादव के 73, केतन कुशवाह के 26,रवि कुशवाह और रवि यादव सिकंदरा के 16–16 रनों की मदद से 8 विकेट खोकर 177 रनों का लक्ष्य दिया। पावर कॉरपोरेशन झांसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल चौधरी ने 3, अतुल कुमार ने 2 व शिवम ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पॉवर कॉरपोरेशन झांसी केवल 49 रन ही बना सकी।पॉवर कॉरपोरेशन झांसी की ओर से मोहित परासर ने सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए मास्टर ब्लास्टर की ओर से रवि कुशवाह 5, राकेश साहू ने 3 विकेट व केतन कुशवाह ने 2 झटके।
मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए रवि कुशवाह को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।
इस अवसर पर सुजय यादव ,मनीत राजपूत ,विजय प्रकाश , इं सुनील गौतम , इं चंद्रेश तोमर,शैलेंद्र चौहान,सचिन कुमार ,अमित कुमार ,महेंद्र सिंह ,मनोज भेल,पुष्पेंद्र यादव ,मंजेश झा,राजू यादव ,मनोज यादव डॉ देवेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!