• श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति के पदाधिकारियों ने ली शपथ
• सांवलिया पार्श्वनाथ भगवान को साक्षी मानकर धर्मायतनों के संरक्षण एवं संवर्धन का लिया संकल्प
झांसी:- महानगर के मेडिकल क्षेत्र स्थित सुप्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र करगुंवाजी के पवित्र परिसर में सांवलिया पार्श्वनाथ भगवान को साक्षी मानकर श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति झांसी के नवीन पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर अजित कुमार जैन “बीड़ी वाले” ने अध्यक्ष, युथप सर्राफ “पिंकी” एवं रविन्द्र जैन “रेल्वे” ने उपाध्यक्ष, वरुण जैन ने महामंत्री, राजकुमार भण्डारी ने ऑडिटर, सुनील जैन “जैनको” ने बड़ामंदिर मंत्री, संजय सिंघई ने करगुँवाजी तीर्थ मंत्री, खुशाल जैन ने प्यावलजी तीर्थ मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करते हुए उपस्थित समाज के समक्ष धर्मायतनों के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ललित जैन, वरिष्ठ व्यापारी नेता शैलेन्द्र जैन, वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र बड़जात्या, रमेशचंद जैन अछरौनी, सुरेन्द्र सर्राफ, प्रदीप जैन चैनू, इंजी.एम.के जैन, डॉ लालचंद जैन ने क्रमशः पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र जैन बक्सा, जिनेन्द्र सर्राफ, एड. भरतचंद्र जैन, रविन्द्र जैन चिरगांव, मनोज सिंघई मातुश्री, अलंकार जैन, देवेन्द्र जैन LIC, कमलेश जैन रोहित गारमेंट्स, नरेश जैन मल्लन, अरविन्द कामरेड, मुकेश जैन पारस हौजरी, प्रदीप जैन महरौनी, देवव्रत जैन बबलू, मुकेश जैन वीडियो, सुभाष जैन सत्यराज, अशोक जैन रतनसेल्स, राजीव जैन टूंका, संजय जैन छतरपुर, बाहुबली जैन, राजेश जैन दीनदयालनगर, विजय मिट्ठया, अनुराग जैन LIC, शरद जैन, सुकमाल जैन गुदरी, सुनील जैन बड़ागांव, संजय जैन चिरगांव, रमेशचंद्र जैन बिजली, डॉ प्रदीप जैन, गौरव जैन नीम, सचिन सर्राफ, आशीष जैन माची, सिद्धार्थ जैन, अंकित सर्राफ, दीपांक सिंघई, अतुल जैन सर, अमन जैन विरागप्रिय, समयराज जैन, लहर चौधरी, सौरभ भागचंद जैन, सोमिल सिंघई, रोनित जैन, सौरभ जैन बैंक, यश सिंघई, दिव्यांश जैन ने समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों का तिलक माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्रीमति प्रभा जैन, रजनी जैन जैनको, कल्पना जैन, सारिका सिंघई, मेघा जैन, मनीषा सिंघई, जयंती जैन, ज्योति जैन, दीप्ति जैन, मंजू जैन, नेहा जैन, निशि जैन सहित समस्त महिला मण्डल ने महामंत्र णमोकर का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ जैन सर्वज्ञ एवं आभार दिनेश जैन डीके ने व्यक्त किया।