• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

सीडीओ ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा

ByBKT News24

Mar 5, 2025


सीडीओ ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा
————

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया । बैठक में जिले में चल रही उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक का शुभारंभ करते हुए जिला समन्वयक श्री एस के श्रीवास्तव जी ने अध्य्क्ष महोदय का स्वागत किया । तत्पश्चात जिला समन्वयक जी द्वारा अध्यक्ष महोदय को वित्तीय वर्ष 2024- 25 में जिले में चल रही उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी |
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देश दिए गए कि जिन बैचों के परिणाम जारी हो चुके है, उन बैचों का शत प्रतिशत सेवायोजन कराना सुनिश्चित करे। प्रोजेक्ट प्रवीण योजनांतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय को निर्देशित किया गया की चयनित माध्यमिक विद्यालयों में अभ्यर्थियों का चयन कराना प्रारम्भ किया जाय। जिससे कि लक्ष्य प्राप्त होते ही प्रशिक्षण प्रारम्भ किया सके। साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत द्वितीय चरण में सत्यापित किए गए आवेदनों के सापेक्ष तृतीय चरण में पोर्टल पर आए आवेदनों के सापेक्ष तत्काल प्रशिक्षण प्रारंभ करने हेतु संबंधित प्रशिक्षण प्रदाता संस्था को निर्देशित किया गया।
डीडीयूजीकेवाई योजना अंतर्गतपंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत पुराना कार्य पूर्ण करने पर स्किल्ड इंडिया सोसाइटी को जिले में 164 लाभार्थियों को लॉजिस्टिक ट्रेड में नवीन लक्ष्य आवंटित किया गया, जिस हेतु स्किल्ड इंडिया के डायरेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि शीघ्र ही प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया जाएगा। साथ ही जिले के समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं ऑन जॉब ट्रेनिंग को शीघ्र अति शीघ्र सत्यापित कराए जाने का निर्देश दिए गए तथा किसी भी गड़बड़ी की दशा में संस्था के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की निर्देश प्रदान किए गए
बैठक में राजकीय महिला आईटीआई के प्रधानाचार्य श्री रमेश चन्द्र, श्री आदर्श श्रीवास्तव, श्री नीरज कुमार यादव एम आई एस मेनेजर एवं श्री आदित्य कुमार सिंह डीपीएम आदि मौजूद रहे।
————-
जिला सूचना कार्यालय झांसी द्वारा प्रसारित।


error: Content is protected !!