• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

समाजवादी पार्टी पीडीए जन संवाद यात्रा बुंदेलखंड के अंतिम चरण की रुप रेखा तय*

ByBKT News24

Mar 5, 2025


*समाजवादी पार्टी पीडीए जन संवाद यात्रा बुंदेलखंड के अंतिम चरण की रुप रेखा तय*

*झांसी ।* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश सचिव व पूर्व जिला अध्यक्ष महेश कश्यप के नेतृत्व में समाजवादी पीडीए जन-संवाद यात्रा बुंदेलखंड के अंतिम चरण में जनपद झांसी की सदर विधानसभा मऊरानीपुर, बबीना, गरौठा चारों विधान सभाओं में कार्यक्रम को सफल बनाने की रूपरेखा ग्वालियर रोड स्थित निवास पर संपन्न हुई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पीडीए जन-संवाद यात्रा से काफी लोग जुड़ हो रहे हैं जिसका निष्कर्ष निश्चित ही आगामी 2027 के चुनाव में देखने को मिलेगा।
समाजवादी पीडीए जन-संवाद यात्रा बुंदेलखंड के अंतिम चरण की रुप रेखा सुनिश्चित करते हुए यात्रा प्रभारी प्रदेश सचिव पूर्व जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने बताया कि 8 मार्च को मऊरानीपुर 9 मार्च को गुरसराय और एरच 10 मार्च को बरुआसागर, चिरगांव, लकारा , अंबाबाय और 11 मार्च को रक्सा, राजापुर बमेर बैदौरा से होते हुए आरा मशीन और बबीना भ्रमण करेगे । 12 मार्च को यात्रा का समापन के पश्चात विशाल जनसभा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के मुख्यातिथि सिद्धी विनायक मैरिज हाल बबीना में संपन्न होगी। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुदेश पटेल, वरिष्ठ नेता सीताराम कुशवाहा, पूर्व महानगर अध्यक्ष मिर्ज़ा करामत बेग, अरविंद वशिष्ठ, के के सिंह यादव, चांद राईन, प्रदीप कुशवाहा, आरिफ खान, अनस मकरानी,राजकुमार अहिरवार,अर्जुन सिंह यादव,बलराम,सचिन,पूर्व BKD अध्यक्ष नरेन्द्र झा,अमजद,अजय रायकवार,अभय रायकवार, संदीप कुशवाहा, संजीव कुशवाहा,रीतेश नहार,सोनू रायकवार,विनोद सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


error: Content is protected !!