*सरल हृदय भक्त ही सर्वश्रेष्ठ भक्त है स्वामिनी संयुक्तानंदा*
चिन्मय मिशन झांसी के ज्ञान यज्ञ के आज प्रथम दिवस प्रवचन में दीप प्रज्वल्लन अध्यक्ष डॉ प्रमोद गुलाटी, ब्रह्मचारी राघवेन्द्र, कार्यकारी अध्यक्ष आर पी गुप्ता, बीसीसीआई महासचिव धीरज खुल्लर, प्रकाश गुप्ता, सचिव ईo मुकेश गुप्ता, रजनी गुप्ता द्वारा किया गया। मुख्य प्रवचन कर्ता बोकारो से पधारी वेदाज्ञा स्वामिनी संयुक्तानंदा जी ने गीता के बारहवें अध्याय में सच्चे भक्त के गुण बताते हुए कहा कि भगवान को सरल हृदय भक्त ही सबसे प्रिय है। भक्त निर्गुण और सगुण दोनो रूप, नाम से भक्ति करते है मगर जो अनन्य भक्त है वही भगवान के सबसे कृपा पात्र है। ब्रह्मचारी राघवेंद्र ने सभी आगुंतको को चिन्मय मिशन की पुस्तके लेने हेतु प्रेरित किया। गुरुदेव आरती में पूर्व आईएस पी के अग्रवाल, गोपाल गोयल, नूपुर, शीला गुप्ता, कुसुम सेठ, कृष्णा सक्सेना, सुरेंद्र साहू आदि शामिल रहे। इस ज्ञान अमृत का लाभ लेने हेतु आज 250 से अधिक साधकों से साथ श्रीमती चंदा अरोरा, एसपी अत्रि, संगीता गुप्ता, प्रेमलता गुप्ता, आरके धवन, वीके सेठ, प्रेमलता अत्रि, पीएन गुप्ता, हरीश अग्रवाल, मनोहर लाल सिरोठिया आदि साधक उपस्थित रहे। प्रवचन उध्वोधन के पूर्ण होने पर सभी साधकों के लिए मधुर प्रसाद प्रायोजक शरद गुप्ता और मेघना गुप्ता द्वारा किया गया। चिन्मय मिशन सचिव ईo मुकेश गुप्ता ने संचालन और सबका आभार व्यक्त किया गया।