अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में नवजात कन्याओं का कन्या जन्म उत्सव मनाया*
*आज दिनांक 08-3-25 को महिला कल्याण तथा बाल विकास पुष्ट आहार विभाग एवं संस्कार संरक्षण समिति के संयुक्त तत्वाधान में महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में कन्या जन्मोउत्सव का आयोजन कर बालिकाओं को उपहार एवं मिष्ठान वितरण किया, साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया*
*कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी जी, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर श्री शिव कुमार जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रोवेजन अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार पटेल जी, विभाग अध्यक्ष स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग प्रोफेसर डॉ हेमा जे० शोभने जी आदि उपस्थित रहें*
*जिला प्रोवेशन अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार पटेल जी ने महिलाओं के संघर्ष समर्पण और प्रेरणा के विषय पर प्रकाश डाला एवं सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं से अवगत भी कराया .!*
*कार्यक्रम का संचालन संस्कार संरक्षण समिति के अध्यक्ष श्री सुशील जांगड़े जी ने किया. इस मौके पर श्रीमती संध्या शर्मा, श्रीमती मधु जांगड़े, श्रीमती नीलम घनघोरिया, श्रीमती रुक्मणी बागबार, श्रीमती रिंकी आसौलिया, श्रीमती रंजीता तमर, श्रीमती रजनी धनघौरिया, श्रीमती शिवानी वर्मा, श्रीमती कल्पना, नसरीन खान, सेजल अग्रवाल, दीपिका त्रिवेदी, मीना दोहरे, मदन वर्मा, विजय शर्मा, हिरदेश छिलवार, चंदन असौलिया, दीपक घनघोरिया, दुष्यंत कुमार, जितेन्द्र खरे, मोहन, प्राजेश, आदि उपस्थित रहे अंत में अर्पण शर्मा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया*