• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान एवं संगोष्ठी संपन्न*

ByBKT News24

Mar 8, 2025


*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान एवं संगोष्ठी सम्पन्न


झांसी। बुंदेलखंड साहित्य संगीत कला संस्थान के तत्वाधान में रानी महल स्थित श्री गोपीनाथ जी के मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान एवं संगोष्ठी का आयोजन विधान परिषद सदस्य श्रीमती रमा निरंजन के मुख्य अतिथि एवं संस्थान के अध्यक्ष रवीश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला धर्माचार्य महंत विष्णु दत्त स्वामी उपस्थित रहे ।अतिथियों का स्वागत मुकेश सिंघल एड, अखिलेश पांडे, सुभाष चौरसिया आदि ने किया। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया, तत्पश्चात श्रीमती बृजलता मिश्र ने मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि श्रीमती रमा निरंजन ने कहा कि महिलाएं मां बनकर शिक्षा देती है एवं सुंदर समाज का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है मां, बहन ,बेटी ,पुत्री एवं समस्त समाज को शिक्षित कर के समाज में समरसता स्थापित करती है। अध्यक्षता करते हुए रवीश त्रिपाठी ने कहा महिलाओं को शिक्षित होना बहुत जरूरी है सरकार महिलाओं के लिए बहुत योजनाएं चला रही है, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित है, ऐसे में महिलाओं को अधिक लाभ लेना चाहिए। सम्मान समारोह में श्रीमती रीता पश्तोर, ममता लश्करी, संध्या निगम ,ब्रजलता मिश्र, रीता सेन, ज्योत्सना गुप्ता, रितु चौरसिया, नेहा स्वामी ,अर्चना गुप्ता, सुशीला स्वामी, अंजू दुबे, लक्ष्मी गुप्ता ,रंजना चौरसिया, पूजा पाटकर, सुनीता गुप्ता, कीर्ति गुप्ता, उपासना अग्रवाल, रामकुमारी कुशवाहा, मालती रायकवार, निविया नरवरिया आदि महिलाओं को शॉल एवं सम्मान पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। संचालन राजेश तिवारी मक्खन ने किया। अंत में महामंत्री अंकुर अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।


error: Content is protected !!