• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय एकदिवसीय शिविर सफलतापूर्वक संपन्न

ByBKT News24

Mar 8, 2025


राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय एकदिवसीय शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न

दिनांक 8 मार्च 2025 को बुंदेलखंड महाविद्यालय, झांसी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की चारों इकाइयों द्वारा द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता महाविद्यालय की यशस्वी प्राचार्य आदरणीय प्रोफेसर एस. के. रायसर ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजीव शेखर सिंह ने लक्ष्य गीत प्रस्तुत कर सभी को प्रेरित किया। इस शिविर के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में “महिला सशक्तिकरण” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर सिराज खान (अंग्रेजी विभाग, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय) ने महिला सशक्तिकरण पर विचार रखते हुए बताया कि समाज में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए कठिन परिस्थितियों से संघर्ष करना आवश्यक है।विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर स्मिता जायसवाल ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि “शिक्षित महिला ही एक विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकती है।”डॉ. हिमानी ने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी, वहीं डॉ. शशि तिवारी ने महिलाओं से स्वयं एवं समाज के उत्थान के लिए निरंतर संघर्षशील रहने और किसी भी प्रकार के शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. चंचल कुमारी ने किया, जबकि मंच व्यवस्था की जिम्मेदारी डॉ. उमेश चंद्र यादव ने निभाई।
अंत में, डॉ. नरेंद्र गुप्ता ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. विवेक कुमार सिंह, डॉ. वंदना कुशवाहा, डॉ. अजीत गुप्ता सहित अनेक सम्मानित शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया और महिला सशक्तिकरण के इस महत्वपूर्ण विषय पर सार्थक विचार-विमर्श कीए।


error: Content is protected !!