महानगर शाखा, महिला व्यापार मंडल शाखा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर *नारी का सम्मान – राष्ट्र का सम्मान* संदेश को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का किया सम्मान !
झांसी आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल महानगर शाखा द्वारा होटल श्रीनाथ में एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच महिलाओं का सम्मान किया !
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एम एल सी विधायक श्रीमती रामा निरंजन विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल एवं कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय पटवारी जी,श्रीमती कंचन जायसवाल, श्रीमती अनिता शर्मा, श्रीमती निरुपमा चोबे, श्रीमती संजना पटवारी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही माला मेहरोत्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया, इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष माला मल्होत्रा ने संगठन की प्रगति आख्या प्रस्तुत की एवं बताया कि नारी के सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए वर्ष भर उनका संगठन कार्य करता है एवं सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ का हिस्सा लेता है
माला मेहरोत्रा ने कहा कि नारी का सम्मान सिर्फ एक दिन नहीं साल के 365 दिन होना चाहिए, नारी ही है जो हमको, आप को ,परिवार को और देश के निर्माण में अनवरत रूप से कार्य करती है, संगठन का प्रयास होना चाहिए कि महिलाओं को स्वावलंबन बनाए !
इस अवसर पर महिला मंडल के पदाधिकारी एवं मुख्य अतिथि ने श्रीमती स्वप्निल मोदी, नीलम सारंगी,नेहा सिंह, एवं शगुफ्ता खान को नारी गौरव सम्मान से उनके उत्कृष्ट कार्य करने स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल से पर सम्मानित किया
इसअवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत दुर्गेश, एंजल, शिल्पी, आंशिक आदि ने प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रितु पांडे, प्रेमलता सेन, अंजू सिंह, रेखा श्रीवास, मंजू सिंह,मेघा तिवारी, रागिनी चौरसिया,सरिता साहू, कविता साहू,मंजू झा, रूबी खनूजा, दीप्ति सक्सेना, रूप लक्ष्मी मिश्रा, प्रतिभा पाठक,दीपमाला चौबे,दीपा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रही
सफल कार्यक्रम का संचालन प्रियंका गोस्वामी और कीर्ति सक्सेना एवं आभार रश्मि राय ने व्यक्त किया !