• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

आम आदमी पार्टी ने समाज सुधारक शिवदयाल सिंह चौरसिया की मनायी जयंती।

ByBKT News24

Mar 13, 2025


आम आदमी पार्टी ने समाज सुधारक शिवदयाल सिंह चौरसिया की मनायी जयंती।

लोक अदालत के जनक शिवदयाल जी की 123वीं जयंती संपन्न।

झांसी। आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने आज पिछड़ों एवं वंचितों के लिए जीवन पर्यंत काम करने वाले शिवदयाल सिंह चौरसिया जी की 123वीं जयंती मनाई।

कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने शिवदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि की तथा उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।

वक्ताओं ने बताया कि 13 मार्च सन् 1903 में लखनऊ में जन्मे श्री शिवदयाल ने लखनऊ से ही वकालत की डिग्री ली और लखनऊ लोवर कोर्ट, लखनऊ हाईकोर्ट, बिहार के हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली में भी सफलता पूर्वक वकालत की।

उत्तर प्रदेश के पूर्व राजपाल माता प्रसाद जी के कानूनी सलाहकार रहे श्री शिवदयाल सिंह चौरसिया ने सन 1953 में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एच .एन. भगवती, सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति यस. के.दास एवं सुविख्यात न्यायविद् श्री एम.सी .शीतलवार, सीनियर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट श्री सी. के .दफ्तरी तत्कालीन महान्यायवादी भारत के संरक्षण में “सेन्ट्रल लीगल एंड सोसायटी” की स्थापना की। इस सोसाइटी का मुख्यालय सुप्रीम कोर्ट में था ।और उस की अनेक शाखाएं थी इस सोसाइटी के तहत राष्ट्रीय स्तर पर तमाम जरूरतमंद गरीबों, दलितों, शोषितों और पिछड़े लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता एवं परामर्श दिया जाने लगा। कालान्तर में जब श्री शिवदयाल सिंह चौरसिया सांसद बने तब अपने सांसद काल में सन 1975 में भारतीय संविधान में संशोधन कराया और भारतीय संविधान में अनुच्छेद 39 A (दिनांक 03/01/1975 ) को जुड़वाकर निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कराने का मार्ग प्रशस्त किया। वर्तमान की”लोक अदालत ” श्री शिव दयाल सिंह चौरसिया जी की ही देन है।

नागपुर में हुए डिप्रेस्ड क्लास सम्मेलन में उनकी मुलाकात डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से हुई, वे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से बहुत प्रभावित हुए और उनके साथ काम करने लगे सन्1927 में श्री शिव दयाल सिंह चौरसिया जी ने समस्त पिछड़े वर्गों को सामाजिक,आर्थिक,शैक्षिक और राजनैतिक रूप से जागरूक करने के लिए”आदि हिन्दू सभा”का गठन किया था जिसका बाद में ” डिप्रेस्ड क्लासेस लीग” में विलय कर दिया था।

1930 में श्री शिव दयाल सिंह चौरसिया जी ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर प्रवेश आन्दोलन भी चलाया।

“काका कालेकर की अध्यक्षता में गठित प्रथम राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग” में श्री शिव दयाल सिंह चौरसिया जी को सांसद या विधायक न रहने के बावजूद तथा महत्वपूर्ण प्रथम गैर कांग्रेसी सदस्य मनोनीत किया गया।

उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि पिछड़ों और वंचितों के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन लगा देने वाले ऐसे महापुरुष को एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को जन जन के बीच लाना होगा और उनके मिशन को मजबूती देनी होगी।

इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अंकित परिहार, जिलाध्यक्ष अरशद खान, महानगर अध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा, प्रांतीय सचिव पुत्तू सिंह कुशवाहा, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी परवेज, पूर्व जिला महासचिव राजकुमार राव, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव रवि बघेल, महानगर उपाध्यक्ष इम्तियाज खान आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!