• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

उपजिलाधिकारी गरौठा ने दी होली की शुभकामनाएं

ByBKT News24

Mar 13, 2025


अमन-चैन बनाए रखने की अपील

संवाददाता: आयुष त्रिपाठी

गरौठा (झांसी)। होली पर्व को लेकर उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार तिवारी ने अपनी तहसील क्षेत्र के नागरिकों को शुभकामनाएं देकर,अमन-चैन बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के लिए त्यौहार विशेष महत्व रखता है, इसलिए सभी को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाना चाहिए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि होली खुशियों का पर्व है और इसका उद्देश्य आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देना है। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी व्यक्ति को त्यौहार के दौरान कोई असुविधा या दुःख न पहुंचे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे जिम्मेदारी और शांति के साथ रंगों के इस पर्व को मनाएं।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश

उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार तिवारी ने बताया कि होली के अवसर पर गरौठा तहसील में विशेष पुलिस व्यवस्था की गई है। समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहें और लगातार गश्त करें। संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने सभी से होली को शांति, प्रेम और सद्भाव के साथ मनाने की अपील की, ताकि यह पर्व सभी के लिए यादगार और खुशहाल बन सके।


error: Content is protected !!