संवाददाता: आयुष त्रिपाठी
गुरसरांय (झाँसी)। होली के पावन अवसर पर मोदी पैलेस में श्री राम सेवा समिति के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र चौरसिया एडवोकेट ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप कोठारी,विशिष्ट अतिथि के रूप में ओम नारायण मोदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के आयोजक बसंत कुमार मोदी ने किया। समिति के सभी सदस्यों ने एक दूसरे से गले मिलकर गुलाल लगाकर एक दूसरे का अभिवादन किया। अध्यक्षता कर रहे सतीश चौरसिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा होली आपस में मिलन एवं प्रेम का त्योहार है हम सभी को आपस में मिलकर बुराइयों को दूर करते हुए आगे बढ़ना है। मुख्य अतिथि प्रदीप कोठारी ने कहा है रंगों की तरह हम आपस में मिलकर रहे। इसके अलावा मान सिंह परिहार,अवधेश सिंह फौजी,रामनारायण पस्तोर,साहब सिंह यादव,डॉक्टर अशोक मिश्रा, ओम नारायण मोदी,प्रसिद्ध नारायण ने भी विचार व्यक्त किए। आभार व्यक्त करते हुए आयोजक बसंत कुमार मोदी ने कहा हम सभी अच्छाइयां धारण करें और सदाचार अपना कर कर्तव्य निभायें अंत में सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर आयोजक वसंत मोदी द्वारा भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सतीश चंद्र चौरसिया,बसंत कुमार मोदी,रामनारायण पस्तौर,अवधेश सिंह फौजी,अशोक कुमार मिश्रा,मानसिंह परिहार,प्रदीप कोठारी,रामदीन पटेल,साहब सिंह,आत्माराम फौजी,रामेश्वर दाऊ,महेश अग्रवाल,पंडित रामेश्वर पाठक,अभिलाष सिंह, देवेन्द्र पटेल,बालू प्रधान,प्रदीप अहिरवार,सिद्दीकी मामू,नहीम डाक्टर,पप्पन भाई,कल्लू परिहार,पीतम पटेल,मनोज पुजारी,अनूप पटेल,संतोष गुप्ता सिमरधा सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।