पार्षद ने 19 स्थान पर किया होलिका दहन
वार्ड नंबर 45 में धूमधाम से मनाई गई होली
होलिका दहन में आपसी बुराइयों का दहन कर मनाएं होली: पंकज राय
झांसीlमहानगर के वार्ड नंबर 45 में क्षेत्र वासियों ने धूमधाम से होलिका दहन किया इसके उपरांत होली मिलन समारोह का आयोजन किया गयाl क्षेत्रीय पार्षद अर्चना पंकज राय के प्रतिनिधि उनके पति पंकज राय के द्वारा वार्ड में आयोजित होली कार्यक्रम के तहत 19 स्थान पर होलिका दहन किया। इस दौरान पंकज राय ने कहा कि होली रंगों का पर्व है आपसी भाईचारे का प्रतीक है ,समस्त क्षेत्रवासी धूमधाम से होली मना रहे हैं, उन्होंने वार्ड के निवासियों से अपील करते हुए कहा कि होलिका दहन में आपसी बुराइयों का दहन कर सब मिलकर होली मनाये। उन्होंने क्षेत्र वासियों को तथा जनपद वासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी। तो वही भाजपा के नेता नंदकिशोर प्रजापति ने बताया कि वार्ड नंबर 45 में रानी महल, तलैया मोहल्ला सहित 19 स्थान पर क्षेत्रीय पार्षद के द्वारा होलिका दहन किया गया है। दहन उपरांत धूमधाम से सभी को गुलाल लगाकर मनाई गई। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।