झांसी में होगा बुंदेलखंड केशरी कुश्ती एवं जिला कुश्ती चैंपियनशिप का महामुक़ाबला-
झांसी। आज जिला कुश्ती संघ झांसी की बैठक जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा के कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें 2 अक्टूबर एवं 3 अक्टूबर को बुंदेलखंड केसरी एवं जिला कुश्ती चैंपियनशिप महिला एवम् पुरुष का आयोजन रेलवे दंगल ग्राउंड झांसी वर्कशॉप में आयोजित किया जाएगा इसकी तैयारी हेतु आज बैठक आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा ,जमुना प्रसाद कुशवाहा, मोनी पहलवान ,रामकुमार यादव ,अशोक अग्रवाल पीएनबी ,पंकज झा आदि उपस्थित रहे यह जानकारी जिला कुश्ती संघ के सचिव सुंदर ग्वाला ने दी !