• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

ओपीएस बहाली हेतु अटेवा निकालेगा आक्रोश मार्च।

ByBKT News24

Sep 22, 2024


ओपीएस बहाली हेतु अटेवा निकालेगा आक्रोश मार्च।

झांसी।बिपिन बिहारी इंटर कॉलेज में अटेवा की एक बैठक डॉ अरविन्द कुमार यादव मंडलीय अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। ज़िला संरक्षक गोपाल यादव एवं भगवत श्रृंगिरिषि ने सभा को संबोधित करते हुए अटेवा की सदस्यता बड़ाने पर ज़ोर दिया। ज़िला संयोजक अनुराग द्विवेदी ने 26 सितम्बर को आक्रोश मार्च को सफल बनाने पर विचार व्यक्त किए। ज़िला महामंत्री पवन मिश्रा ने कहा कि हर विभाग एवं विद्यालय से शिक्षक एवं कर्मचारी को प्रदर्शन में प्रतिभाग करना चाहिए। डॉ अरविन्द कुमार यादव ने कहा कि 1.30 से 3 .30 तक आक्रोश मार्च निकाला जाएगा जो गांधी उद्यान कचहरी चौराहा से प्रारम्भ होगा। ब्रजेन्द्र प्रताप ने बताया कि स्वतंत्र रेलवे यूनियन ने समर्थन पत्र देकर विरोध प्रदर्शन में सहयोग करने का आश्वासन दिया है। विजय प्रताप ने कहा कि इसे सफल बनाने के लिए व्यापक जनसंपर्क प्रारंभ किया जाये।बैठक को डॉ अमर देव सिंह, डॉ विकास, अब्दुल नोमन, संदीप यादव प्रधानाचार्य, रतन सिंह यादव, सचिन जैन, अमीनउद्दीन, अरविन्द वर्मा, संजीव वर्मा पूर्व ज़िला अध्यक्ष,राजेश शर्मा ज़िलामंत्री, राधेश्याम यादव, यशवंत सिंह आदि ने संबोधित किया। बैठक में रविशंकर यादव, बलबीर सेन, सुभाष चंद्र, अविनाश मिश्रा, मुकेश जय, मुकुल वर्मा, अनिल यादव, बृजगोपाल शर्मा, प्रमोद सविता, कमलेश प्रजापति, संदीप चौकसे, पुष्पेन्द्र यादव, उमेश खोइया, नरेंद कुमार, भूपेश शर्मा, कुलपत सिंह, रजनेश राज, राजीव गुप्ता, रविंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे। मनमोहन मनु ने सभा का संचालन तथा अंत में हरिओम अग्रवाल ने आये हुए सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।


error: Content is protected !!