साहू समाज ने धूमधाम से मनाई मां कर्मा बाई की जयंती

झांसी । आज भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई जी की 1009 वी जयंती के अवसर पर महानगर के साहू समाज के द्वारा उनकी प्रतिमा पर मलयार्पणकर भव्य शोभायात्रा निकालीl जिला साहू समाज झांसी द्वारा मां कर्मा बाई की जयंती के अवसर पर जिला साहू समाज के द्वारा स्टेशन रोड स्थित मां कर्मा बाई के चौक पर पहुंचकर उन्हें माल्यार्पण किया तथा खिचड़ी वितरण की इसके बाद बड़ागांव गेट बाहर समाज के मंदिर से शोभायात्रा यात्रा निकाली गई जो की बड़ा गांव गेट बाहर से शुरू हो कर बड़ा बाजार मालिनों का चौराहा, मानिक चौक, गंज, रानी आदि स्थानों पर भृमण हुआ। इस दौरान रानी महल पर क्षेत्रीय पार्षद प्रियंका नितिन साहू के द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। तत्पश्चात समाज के मंदिर पर शोभायात्रा का समापन हुआ जहां पर अनेको कार्यक्रम समाज के द्वारा आयोजित किए गए। इस दौरान शोभायात्रा में भाजपा नेता अरुण साहू, साहू समाज महामंत्री राहुल साहू, अरुण साहू, जेपी साहू ,नरेश साहू, जगदीश साहू, राशि साहू, आनंद साहू, राहुल साहू मोदी , सचिन साहू ,
हरभजन साहू , प्रेम नारायण साहू , ,मुदित साहू रोहित साहू, अभिषेक साहू, ऋषि साहू , सुनीता साहू ,सुमन साहू , रंजीत साहू ,मोहित साहू, राकेश साहू ,विनोद साहू ,प्रहलाद साहू, रूपेश साहू , दीपेश साहू ,सुरेश साहू, अनमोल साहू सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
