• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

एक भी बच्चा छूटा ,संकल्प हमारा टूटा :- डॉ0 बाबूलाल तिवारी

ByBKT News24

Apr 1, 2025


एक भी बच्चा छूटा ,संकल्प हमारा टूटा :- डॉ0 बाबूलाल तिवारी

** स्कूल चलो अभियान का शिक्षक विधायक ने किया शुभारंभ, जनपद में 15 जुलाई तक चलेगा “स्कूल चलो अभियान”

** स्कूल में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर परिचय प्राप्त करते हुये किया उत्साहवर्धन

** शिक्षक विधायक ने विद्यालय के छात्र- छात्राओं के साथ एक जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

** बच्चों को स्कूल आने के लिए ग्राम में टोली बनाकर अभिभावकों को करें प्रेरित करने के भी दिए निर्देश

जनपद में “आओ स्कूल चलें अभियान” का शिक्षक विधायक डॉ0 बाबूलाल तिवारी ने विधिवत् शुभारंभ किया।
कम्पोजिट विद्यालय परिषदीय आदर्श कचहरी चौराहा नगर क्षेत्र झाँसी के प्रांगण में अभियान का शुभारंभ करते हुए उन्होंने नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को टीका लगाते हुए उनका परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन करते हुए प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंन निर्देश दिए कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क कर शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराया जाना सुनिश्चित करें।
जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में गांव के हर बच्चे को चिन्हित कर शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य पूर्ण करना है। इसके लिए प्रातः विद्यालय खुलने के पश्चात ही संपूर्ण विद्यालय स्टाफ प्राथमिकता से यह कार्य करें, शिक्षकों की टोली घर- घर जाकर अभिभावकों से संपर्क करें। जुलाई माह में नए सत्र की आकर्षक योजनाओं की जानकारी माता-पिता को दी जाए। गांव में साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु हर बच्चे के नामांकन के महत्व को भी समझाया जाए। उन्होंने कहा कि हर बच्चा नामांकित हो तथा प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित अवश्य हो ताकि उसके शैक्षिक स्तर में बढ़ोतरी हो सके।
शिक्षक विधायक डॉ0 बाबूलाल तिवारी ने शिक्षकों को इनोवेटिव आइडिया देते हुए कहा कि शिक्षक कक्षा 01और 06 में नए छात्रों के लिए नई गतिविधियां तथा नए-नए नवाचारों से आच्छादित शिक्षण पद्धति अपनाएं, उन्होंने कहा कि बच्चों को पुस्तकालय के साथ ही एस्ट्रोनॉमी लैब की भी जानकारी दें और उन्हें नए-नए अनुभव को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करें।परिषदीय विद्यालयों में पहले ही डीबीटी योजना के माध्यम से बच्चो के लिए निशुल्क ड्रेस, जूते मोजे और बैग हेतु इस सत्र में भी प्रेषित करने की घोषणा सरकार द्वारा की जा चुकी है। पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी विद्यालय में बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही है। कायाकल्प और मिशन प्रेरणा के बाद परिषदीय विद्यालय नए कलेवर में किसी भी प्राइवेट स्कूल से कम नही हैं। हर कक्ष प्रिंट रिच, रीडिंग कॉर्नर, एनबीटी की पुस्तकों और विभागीय सामग्री से तैयार है। जनपद में निपुण भारत के अंतर्गत सभी निर्देशों के अनुसार प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षक तैयार हैं।
“स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत आज प्रथम दिवस विद्यालयो के छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रति लगाव पैदा करने अध्यापकों के प्रति सम्मान बनाने विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने उनका ठहराव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज का दिन उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
शिक्षक विधायक डॉ0 बाबूलाल तिवारी ने इस अवसर पर समुदाय को जागरूक करने हेतु विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ एक जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में भ्रमण के लिए रवाना किया। उपस्थित सभी अध्यापकों को स्कूल चलो अभियान की सफलता की शुभकामनाएं दी। बच्चे नारे लिखी हुई तख्तियां के साथ बैनर लेकर नारे लगाते हुए क्षेत्र में जन जागरूकता फैलाने हेतु निकले क्षेत्र में भ्रमण के बाद रैली का समापन विद्यालय प्रांगण में किया गया। विद्यालय के सभी बच्चों को नि:शुल्क पाठ पुस्तक, मिष्ठान एवं स्ल्पाहार वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विपुल शिव सागर ,खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र श्रीमती अंतिमा, जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा श्री अनुज कुमार, प्रधानाध्यापिका हेमलता त्रिपाठी, सहायक अध्यापक बबीता यादव, अमित श्रीवास्तव, रजनी साहू ,अनीता रिछारिया, शशि अग्रवाल ,प्रसून आर्य, लोकेंद्र, रईस अहमद सिद्दीकी ,रवि कुमार, विवेक तिवारी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील द्विवेदी जिला स्काउट मास्टर बेसिक झांसी द्वारा किया गया। आभार जिला समन्वयक अनुज कुमार द्वारा किया गया।
———————————–

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!