*सपाईयों ने समानता और सामाजिक सुधार के जनक ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई*
*राधे लाल बौद्ध बने समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव*
*झांसी।* समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह भोजला की अध्यक्षता में भारत में सामाजिक क्रांति के जनक व महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले को श्रद्धांजलि अर्पित कर जयंती मनाई गई। वह इस दौरान वक्ताओं ने विचार गोष्ठी करते हुए बताया कि वे न सिर्फ एक समाजसेवी, बल्कि एक प्रख्यात शिक्षाविद, लेखक और विचारक भी थे। इस दौरान नवनियुक्त जिला महासचिव राधे लाल बौद्ध का भव्य स्वागत किया गया उनसे आशा की गई कि वे स्वर्गीय नेता जी मुलायम सिंह यादव के कारवां को आगे बढ़ाकर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।
ज्योतिबा फुले की जयंती पर विचार गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह भोजला ने कहा कि जब समाज जाति और लैंगिक भेदभाव से जूझ रहा था, तब ज्योतिबा फुले ने सामाजिक न्याय, शिक्षा और समानता के लिए निर्णायक आंदोलन खड़ा किया था। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी ज्योतिबा फुले का जीवन और उनके विचार समानता और सामाजिक सुधार के लिए काम करने वालों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। इस दौरान अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल द्वारा राधे लाल बौद्ध की कार्यशैली से प्रभावित होकर पार्टी को मजबूती देने के लिए जिला महासचिव की जिम्मेदारी दी गई। जिसे कार्यकर्ताओं ने सहर्ष स्वीकार कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अजय सूद, नीरज अग्रवाल, डा रघुवीर चौधरी, सलीम खानजादा, आरिफ खान, राधे लाल बौद्ध, रीतेश अग्रवाल, तारिक खान, गौरव, राहुल, अंकित, धीरज पांचाल, मनोज, राजकुमार, कुंअर सिंह, नीरज यादव, अरविंद कुमार, दिलीप यादव, हेमराज बौद्ध, सोनू यादव सहित अनेक गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन प्रवीण यादव ने किया आभार जिला महासचिव राधे लाल बौद्ध ने व्यक्त किया।