• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

डा भीमराव आंबेडकर ने दलितों, महिलाओं और वंचितों के आत्मसम्मान की रक्षा को संविधान बनाया : बृजेन्द्र सिंह*

ByBKT News24

Apr 14, 2025


*डा भीमराव आंबेडकर ने दलितों, महिलाओं और वंचितों के आत्मसम्मान की रक्षा को संविधान बनाया : बृजेन्द्र सिंह*

*बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वी जयंती पर समाजवादी पार्टी द्वारा विचार गोष्ठी*
*झांसी।* सामाजिक न्याय के पुरोधा, भारतीय संविधान के निर्माता ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक समाजवादी पार्टी द्वारा विचार गोष्ठी की गई। विचार गोष्ठी से पूर्व कचहरी चौराहे पर स्थापित बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब अमर रहे के नारे के साथ उत्साह पूर्वक जयंती मनाई गई तथा बाबा साहेब के संविधान की रक्षा करने को संकल्पित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह भोजला ने की मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अजय सूद रहे।
भारतीय संविधान के निर्माता ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर विचार गोष्ठी करते हुए जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ऐसे समाज का सपना देखा था, जिसमें भेदभाव के लिए कोई स्थान न हो। आज डॉ. आंबेडकर की प्रासंगिकता बढ़ी है, उन्होंने दलितों के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया। ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो’ का नारा दिया। वह एक सामाजिक क्रांतिकारी थे, उन्होंने जीवनभर छुआछूत, जातिवाद और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा लिया। उन्होंने दलितों, महिलाओं और वंचितों को आत्मसम्मान और अधिकार दिलाने के लिए अनेक आंदोलन चलाए। उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि संविधान बदलने की शुरुआत कर दी है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित पूरी पार्टी संविधान की रक्षा करने को तैयार है उन्हें किसी भी हालत में संविधान को बदलने नहीं दिया जायेगा। पीडीए पंचायत से घबराये हुए ये भाजपाई किसी भी हद तक जा सकते हैं लेकिन उससे घबराने की आवश्यकता नहीं हम पीडीए को और मजबूती प्रदान करेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अजय सूद, पूर्व विधायक सतीश जतारीया, वरिष्ठ नेता संत सिंह सेरसा, सलीम खानजादा, अरविंद वशिष्ठ, नीरज अग्रवाल, विजय प्रताप बच्चा सिंह, आरिफ खान, महिपत झां, अमित यादव, शैलेश अग्रवाल, दिलीप यादव, सोएब मकरानी, विशाल सिंह, गुलजार राईन ने विचार व्यक्त किए। संचालन जिला महासचिव राधे लाल बौद्ध ने किया आभार अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष सलीम खानजादा ने व्यक्त किया।


error: Content is protected !!