झांसी। आज ऑल इण्डिया गार्ड कॉन्सिल, शाखा झाँसी ने सीनियर डीपीओ श्री राजेश शर्मा के साथ भेंट की
तथा उनका सीनियर डीपीओ, झाँसी के पद पर आने पर पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया. साथ ही उनसे ड्यूटी पर स्पेयर जाने हेतु ‘ग्रीन कार्ड /पास ‘ की माँग का प्रतिवेदन दिया गया तथा चर्चा की गयी. जिसपर उनका सकारात्मक रवैया से काफ़ी ख़ुशी मिली. उन्होंने तत्काल एक JPO निकालने की बात कही जिसके द्वारा सभी ट्रेन मैनेजर साथियों को ग्रीन पास उपलब्ध हो सके. उनसे ड्यूटी आवर्स की भी चर्चा की गयी, उनके संज्ञान में 9+2 मुद्दा लाया गया जिससे कि ड्यूटी आवर्स पर गंभीरता से विचार हो. लगभग 1 घंटे की बातचीत काफ़ी संतुष्टिपूर्ण रही.
तत्पश्चात, अपने सीनियर डिओएम श्री अखिल शुक्ला सर से भी भेंट की गयी उनका स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया.
उनसे करीबन 2 घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुयी. जिसमें
1. 9+2 का मेमो, जोकि बहुत आम हो गया है,
2. ग्रीन कार्ड /पास के लिए पहल,
3. रोड साइड स्टेशन पर पॉइंट्समैन द्वारा मदद,
4. झाँसी में कार्यरत 16 ट्रेन मैनेजर्स को मिली चार्जशीट,
5. नए पदों के सृजन, आदि पर सकारात्मक बात हुयी जिसपर उन्होंने भरोसा दिया कि इसपर प्रशासनिक स्तर से सबकुछ ऑब्जर्व करते हुए सुधारात्मक कार्यवाही की जा रही है.
साथी ही झाँसी में कार्यरत गार्ड कौंसिलर्स के लिए एक स्टेशन पर लॉबी के निकट एक अलग से वतानुकूलित रूम की व्यवस्था हो जाने की सुखद ख़बर दी, जोकि अगले एकाध हफ्ते में सूचरु रूप में हमें मिल जाएगी.
उनके अभिभावकीय भूमिका में हरेक विषय पर खुल निदान के साथ ही समस्याओं को गंभीरता से सुनना बेहद सुखद रहा.
इस मौके पर गार्ड काउंसलर सह मण्डल सचिव श्री अमर गुप्ता, शाखा सचिव अमरेश चित्रांश, सहा० सचिव श्री विकाश मांझी और महिला प्रकोष्ठ (जो पहली बार झाँसी में पद सृजित हुआ) से सुश्री ऋतु जितवान् उपस्थित रहीं.
