• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

AIGC कार्यकारिणी के प्रतिनिधि मंडल ने किया अधिकारियों का स्वागत सम्मान एवं परिचर्चा.

ByBKT News24

Apr 22, 2025


AIGC कार्यकारिणी के प्रतिनिधि मंडल ने किया अधिकारियों का स्वागत सम्मान एवं परिचर्चा.

ऑल इण्डिया गार्ड कॉन्सिल झाँसी की नवगठित शाखा कार्यकारिणी के शाखा सचिव श्री अमरेश चित्रांश ने अपने प्रतिनिधि मण्डल के साथ सीनियर डीओएम श्री अखिल शुक्ला जी के साथ औपचारिक भेंट की जिनमें ट्रेन मैनेजर संवर्ग से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुयी और समस्याओं के शीघ्र निष्पादन का आश्वासन मिला.
तत्पश्चात सीनियर डीपीओ श्री राजेश कुमार शर्मा जी के झाँसी आगमन पर शिष्टाचार भेंट में पुष्पगुच्छ से स्वागत सम्मान किया तथा उनसे ट्रेन मैनेजर संवर्ग की समस्याओं पर चर्चा की और ड्यूटी पास की माँग का प्रतिवेदन दिया.
इस मौके पर AIGC शाखा सचिव अमरेश चित्रांश के साथ गार्ड काउंसलर सह मण्डल सचिव श्री अमर गुप्ता, सहायक सचिव श्री विकास मांझी और महिला प्रकोष्ठ से सुश्री ऋतु जितवान उपस्थित रहीं.


error: Content is protected !!