• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मण्डलायुक्त ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर जनपद के सभी श्रमवीरों को दी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

ByBKT News24

May 1, 2025


मण्डलायुक्त ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर जनपद के सभी श्रमवीरों को दी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

** श्रमिक विभाग की योजनाओं का नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश

** श्रमिक कल्याण हेतु कार्यदाई संस्थाएं होर्डिंग के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देना सुनिश्चित करें

** श्रमिक दिवस पर मण्डलायुक्त सहित जनप्रतिनिधियों ने किया श्रमिक पंजीयन कैंप का किया उद्घाटन

** अधिक से अधिक श्रमिक श्रम पोर्टल पर अपना पंजीयन कराएं और श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं:- मंडलायुक्त

** श्रम दिवस के अवसर पर निःशुल्क दांतों की जांच हेतु कैम्प भी हुआ आयोजित

आज मण्डलायुक्त श्री विमल कुमार दुबे ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (मई दिवस) पर जनपद के सभी श्रमवीरों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने श्रमिकों के सुखद, सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि एक मई का दिन उन मेहनतकश हाथों को सम्मान देने का अवसर है, जो अपने परिश्रम और समर्पण से समाज व राष्ट्र की प्रगति को आधार देते हैं।
विकास भवन सभागार में आयोजित श्रमिक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे ने कहा कि श्रमिक समाज के अभिन्न अंग हैं और किसी भी समावेशी विकास यात्रा की नींव श्रमिकों के परिश्रम पर टिकी होती है। राज्य एवं केन्द्र सरकार श्रमिकों की सामाजिक और आर्थिक उन्नति के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनपद में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए कई जनहितकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। शासन के प्रयासों से केवल श्रमिकों को ही नहीं बल्कि उनके परिजनों को भी सम्मानजनक और समृद्ध जीवन जीने हेतु संबल प्राप्त हो रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि श्रम विभाग की लाभकारी योजनाओं की जानकारी होर्डिंग के माध्यम से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिक भी योजनाओं का श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराते हुए लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने श्रमिकों कि बच्चों के अध्ययन के लिए जनपद ललितपुर में अटल आवासीय विद्यालय की जानकारी देते हुए बताया कि वहाँ अध्ययन कर रहे बच्चों की प्रतिभा देखने लायक है।
श्रम दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सदस्य विधान परिषद् श्रीमती रमा निरंजन कहा कि सरकार “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” को आधार मानकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी श्रमिक योजनाओं से वंचित न रहे ये सरकार की मंशा है। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक गाँव में सचिवालयों में बने हैं, सभी सचिवालयों में श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि अधिक से अधिक श्रमिक योजनाओं का लाभ उठा सकें।
उन्होंने श्रमिकों को आयुष्मान कार्ड महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कन्या विवाह योजना मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद श्री राम तीर्थ सिंघल ने कहा कि जनपद के समस्त पंजीकृत श्रमिकों को विभागीय योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने बताया कि पूर्व की सरकारों में हमें योजनाओं कि माँग करना पड़ता था लाभकारी योजनाओं का संचालन होता था परन्तु हमारी सरकार स्वयं ही श्रमिकों की विकास और उन्नयन के बारे में सोच कर योजनाएं बनाती हैं जिसका लाभ शिमकों को प्राप्त हो रहा है।
श्रम दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उप। श्रम आयुक्त श्रीमती किरण मिश्रा ने कहा कि श्रमिक वह हर व्यक्ति है जो शारीरिक या मानसिक शक्ति का उपयोग करके किसी कार्य को करते हैं और उसके लिए वेतन व मजदूरी प्राप्त करते हैं। श्रमिक किसी भी क्षेत्र में काम कर सकता है, जैसे कृषि, निर्माण, कारखाना या सेवा क्षेत्र।
उन्होंने श्रम दिवस के अवसर पर कहा कि एक दौर था जब श्रमिकों के कार्य की अवधि तय नहीं थी, वह 16-16 घंटे कार्य किया करते थे और उनके परिश्रम के बदले मेहनताना भी कम हुआ करता था। श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए और उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत हुई। मई माह के पहले दिन यानी 01 मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है, साथ ही उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करना है।
उप श्रमायुक्त श्रीमती किरण मिश्रा ने उत्तर श्रम विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कल्याण अर्थ संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहाँ की श्रमिक पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराते हुए योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना,सन्त रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, आपदा राहत सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना एवं निर्माण निर्माण, कामगार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए श्रमिकों को अधिक से अधिक पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराए जाने का सुझाव दिया।
01 मई 2025 मजदूर दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में आयोजित कारिक्रम में मण्डलायुक्त एवं जन प्रतिनिधियों तथा श्रमिक और उनके परिजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कहा कि आज हम मेहनतकश श्रमिकों का दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा संविधान भी कहता है कि श्रमिकों पर अत्याचार न हो। हमें यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें वेतन और योजनाओं का लाभ समय से प्राप्त हो।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में आए अतिथियों को स्मृति चिह्न के रूप में तुलसी का पौधा भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद डॉ नीति शास्त्री ने किया।
श्रम दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा विकास भवन में पंजीयन कैंप का उद्घाटन किया गया। इसकी अतिरिक्त लगभग 20 लाभार्थियों को योजना अंतर्गत प्राप्त धनराशि के सांकेतिक चैक वितरित किए गए जिसमें 10 लाभार्थी मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के और 10 लाभार्थी कन्या विवाह सहायता योजना के शामिल रहे।
इस अवसर पर विधायक सदर श्री रवि शर्मा, सदस्य विधान परिषद डॉ बाबूलाल तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री जी. अक्षय दीपक,श्रमिक नेता श्री नरोत्तम अग्रवाल, श्री दिनेश भार्गव सहित सहायक श्रमायुक्त सुश्री दीपिका वर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती पल्लवी सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरुण कुमार तिवारी अतिरिक्त श्रमिक और उनके परिजन उपस्थित रहे।
__________________________

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!