• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ द्वारा अयोध्या धाम में हिन्दी संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित

ByBKT News24

Apr 30, 2025


पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ द्वारा अयोध्या धाम में हिन्दी संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित

देश के शिक्षाविदों , लेखकों , शिक्षकों, साहित्यकारों एवं विद्वतजनों को दिया सारस्वत सम्मान

अयोध्या धाम । पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ द्वारा प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या धाम के पांच सितारा होटल रेडिसन पार्क इन में राष्ट्रीय हिन्दी संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया ।
हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा की मान्यता हेतु सतत प्रयासरत एवं देश के विद्वानों को सम्मानित करने हेतु कृत संकल्पित पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ , वृन्दावन धाम, मथुरा द्वारा अयोध्या धाम में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में देश के विभिन्न प्रान्तों से आए विद्वत जनों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं शॉल ओढ़ाकर “विद्या वाचस्पति” सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी के पूर्व कुलपति पद्मश्री डॉ अरविन्द कुमार जी रहे , समारोह की अध्यक्षता विद्यापीठ के कुलपति डॉ इंदुभूषण मिश्रा “देवेंदु ” ने की । मुख्य वक्ता के रुप में राष्ट्रीय कथावाचिका सुश्री दीपा मिश्रा उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के संयोजक डॉ किरण बोंगले उपस्थित रहे एवं राष्ट्रीय योगगुरु डॉ हरिबन्धु आर्यन एवं डॉ. शिवाजी रामभाऊ शिंदे ने कार्यक्रम में विशिष्ट सानिध्य प्रदान किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ वैदिक रीति से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
सम्मान समारोह में मंचासीन अतिथियों ने तथा देश के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों , लेखकों , शिक्षकों, साहित्यकारों एवं अन्य विद्वत जनों ने हिन्दी भाषा के उत्थान को लेकर अपने विचार प्रकट किए।
पं.दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ का यह विशिष्ट सम्मान हिन्दी लेखन , शिक्षा के उन्नयन , पर्यावरण जागरूकता , चिकित्सा सेवा , जल संरक्षण , विधि सहायता एवं समाजसेवा के क्षेत्र में सम्मानित जनों की विशिष्ट उपलब्धियों के आधार पर मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रदान किया जाता है
विद्यापीठ द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन आचार्य पं. जानकी बल्लभ शास्त्री ने किया तथा आभार संजय शर्मा ने व्यक्त किया।


error: Content is protected !!