• Mon. Oct 13th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन टी आर एस/डीजल शाखा ने मण्डल रेल प्रबंधक के बाहर किया विरोध प्रदर्शन*

ByBKT News24

May 6, 2025


*नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन टी आर एस/डीजल शाखा ने मण्डल रेल प्रबंधक के बाहर किया विरोध प्रदर्शन*

झांसी l आज दिनांक 06.05.2025 को NCRMU TRS/ DSL के शाखा अध्यक्ष जे वी खरे की अध्यक्षता में डीजल तथा इलेक्ट्रिक लोको शेड झाँसी में 67 सूत्रीय समस्यायों को लेकर शाखा सचिव बृज मोहन सिंह के नेतृत्व में इलेक्ट्रिक तथा डीजल लोको शेड झाँसी कार्य क्षेत्र में दिनांक 29.04.2025 से 05.05.2025 तक इलेक्ट्रिक तथा डीजल लोको शेड झाँसी में लगातार क्रमिक प्रदर्शन किया गया l

जिसमे दोनों शेड के कर्मचारियो ने जबर्दस्त नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया जा रहा था तथा इसी क्रम मे SR.DME/DSL ने शाख को पत्राचार करते हुये वार्ता के लिए इच्छा व्यक्त की है परंतु सचिव स्थाई वार्ता तत्र के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है l

जिससे शाखा में भारी रोष व्याप्त है इसलिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 06.05.2025 को लन्च समय में मण्डल रेल प्रबन्धक झाँसी के मैन गेट पर मण्डल मंत्री अमर सिंह तथा मण्डल अध्यक्ष हुकुम सिंह चौहान के गहन निर्देशन में विरोध प्रदर्शन के साथ जबर्दस्त नारेबाजी किया गया है।

अगर प्रशासन अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आता है तो ये क्रमिक प्रदर्शन नारेबाजी, wall writing, Poster Pasting तथा अधिकारियों का घेराव के साथ अनवरत दिनांक 06.05.2025 से 13.05.2025 तक मुख्य मण्डल रेल प्रबन्धक झाँसी मेन गेट जारी पर रहेंगे l
तथा 14.05.2025 को विशाल धरना का आयोजन किया जाएगा।

उक्त मु‌द्दो को लेकर दोनों शेड के कर्मचारियों तथा पर्वेक्षक के साथ साथ झाँसी मण्डल की सभी स्थानीय शाखाओं ने निम्न अधिकारियों DPO/NP&P, APO/TRS, DEN/HQ, SR.DEE/TRS, SR.DEE/GEN, SR.DMM. SR.DME/DSL, SR.DME/C&W, CMS/JHANSI के प्रति भारी रोष नारेबाजी किया।

इस क्रमिक प्रदर्शन के मुख्य समस्या जैसे :- डीजल लोको शेड में अवैध रूप से कार्यालय आवंटन करना आए दिन पानी की समस्या, बिजली ड्रेस भत्ता का भुगतान करना, 20 नग ईलेक्ट्रिक लोको का डीजल लोको शेड से स्थानांतरण करना इलेक्ट्रिक लोको शेड झाँसी में लोको होल्डिंग कम करना, इलेक्ट्रिक लोको शेड में स्टाफ की रिक्त पदों को भरना, डीजल लोको शेड झाँसी से आवंटित 76 नग टावर वैगन के अनुरक्षण के लिए सामाग्री की उपलब्ध न होना, कर्मचारियों के लिए सेफ्टी शूज 8,9 तथा 10 नंबर उपलब्ध न होना आदि को लेकर शाखा TRS/DSL ने प्रचंड प्रदर्शन किया गया l

तथा सभा में डीजल तथा इलेक्ट्रिक लोको शेड झाँसी सभी स्टाफ के साथ निम्न शाखा के पदाधिकारी तथा मण्डलीय टीम के साथ साथ सभी शाखा सचिव तथा अध्यक्ष उपस्थित रहे l

जो की इस प्रकार है:-निर्मल संधु, मनोज जाट, शाखा संयुक्त सचिव के के मिश्रा, कमलेश शर्मा, अयाज अहमद, ध्यानचंद शाक्या, नितिन गुप्ता, तेज सिंह मीना, नितिन जैन, आशीष शाक्या, मान सिंह मीना, सतेन्द्र बहादुर सिंह, गौरव सिंह सेंगर, प्रदीप पाल, राहुल दुबे,रवि प्रकाश, छोटे राजा, रवीन्द्र कुशवाहा, दीपक शिंदे, रोहित शर्मा, मुकेश यादव, जय सिंह, राजेन्द्र यादव, राजीव रंजन, बिहारी लाल, वसीम अहमद, जे पी राय, राज कुमार पाल, सोहेल खान, आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!