• Sun. Oct 12th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

देवर्षि नारद मुनि जयंती पर हुई गोष्ठी एवं नारद जी की झाँकी के हुए दर्शन* *सूचना तंत्र के जनक थे देवर्षि नारद*

ByBKT News24

May 14, 2025


*देवर्षि नारद मुनि जयंती पर हुई गोष्ठी एवं नारद जी की झाँकी के हुए दर्शन*
*सूचना तंत्र के जनक थे देवर्षि नारद*

झाँसी। युवा ब्राम्हण महासंघ एवं बुन्देलखण्ड साहित्य संगीत कला संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कोतवाली स्थित पत्रकार भवन प्रांगण में देवर्षि नारद मुनि जयंती पर नारद जी के भव्य स्वरूप की झाँकी का पूजन अर्चन कर किया गया। इस अवसर पर हुई विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री हरगोविन्द कुशवाहा ने कहा कि नारद मुनि तपस्वी संत ने तपस्या के बल पर समाज के कल्याण के कार्य किये संकट में जब भी संत हुए तब नारद मुनि ने उनका संकट हरण किया।
अध्यक्षता करते हुए संस्थान के अध्यक्ष रवीश त्रिपाठी ने कहा कि महामुनि नारद जी समाज के लिये आदर्श हैं उनके जीवन से त्याग, तपस्या एवं कल्याण की भावना शिक्षा लेना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बूजेन्द्र व्यास ने कहा कि दासी पुत्र, भूमि भार हर्ता, सूचना के जनक देवर्षि नारद तंत्र जी ने अपना जीवन कुशल क्षमतावान दास्य भाव ने समर्पित किया।
गोष्ठी में कालीचरण जारोलिया, मनोज पाठक , रजत त्रिपाठी, सुरेन्द्र तिवारी, सचिन दुबे, राजकुमार शास्त्री, महेश पाण्डे, कालीचरन महाराज, विनोद समाधिया, गौरव स्वामी, बन्टी दुबे, राधे चौबे हरिशंकर चतुर्वेदी,आदित्य नारायण दुबे ,संगम शर्मा,नेकराम दूरवार, पंकज पाराशर एड आदि ने देवर्षि नारद मुनि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानस पुत्र नारद मुनि को सभी देवतागण आदर सत्कार करते हैं और नारद देवताओं की कथनी और करनी दोनों का बखान एक दूसरे देवाताओं से करते थे। देवताओं की हर बात की जानकारी रखने वाले गुणवान नारद जी सभी देवता उनके ब्रह्माण्ड में आगमन पर सोच पड़ जाते थे कि शायद पता नहीं नारद क्या कहने वाले थे। प्रारम्भ में नारायण-नारायण की ध्वनि से मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहा था मानो साक्षात् ब्रह्मलोक से नारद जी पधार रहे हों। अन्त में नारद मुनि की आरती से कार्यक्रम का समापन हुआ। संचालन राजेश तिवारी ने एवं आभार संजीव शर्मा ने व्यक्त किया ।


error: Content is protected !!