• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

कोछाभांवर में होगा ₹ 5466.20 लाख की लागत से ट्रांजिट हॉस्टल(एस+12) के 04 टावरों का निर्माण

ByBKT News24

May 28, 2025


कोछाभांवर में होगा ₹ 5466.20 लाख की लागत से ट्रांजिट हॉस्टल(एस+12) के 04 टावरों का निर्माण

** कार्यदाई संस्था द्वारा उत्कृष्ट श्रेणी की गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण होगा निर्माणकार्य

** वित्तीय वर्ष 2025-26 में धन राशि ₹19 करोड़ से अधिक किए अवमुक्त

** प्रशिक्षण के साथ कानून की पढ़ाई करने वाले सिपाहियों को मिलेगी ठहरने की सुविधा

जनपद झाँसी की पुलिस लाइन में पुलिस आरक्षियों के प्रशिक्षण और उनके आवासीय व्यवस्था को और बेहतर एवं सुविधाजनक बनाने हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा जनपद में ट्रांजिट हॉस्टल (एस+12) के 04 टावरों का निर्माण कार्य के लिए रु0 5466.20 लाख की धनराशि स्वीकृत करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में धन राशि रु019 करोड़13 लाख की किस्त अवमुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
यह जानकारी लोक निर्माण विभाग के भवन निर्माण के अधिशाषी अभियंता श्री दीपांकर चौधरी ने बताया कि पुलिस विभाग में भर्ती होने वाले सिपाहियों को पुलिस लाइन में पहले प्रशिक्षण दिया जाता है जहां उन्हें पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है। अब इस 13 मंजिला ट्रांजिट होस्टल में प्रशिक्षु सिपाहियों को सभी सुविधाएं मुहैया होंगी जो प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के लिए जरूरी होती हैं।
उन्होंने बताया कि ट्रांजिस्ट हॉस्टल (एस+12) के 04 टॉवरों के निर्माण पूर्ण होने के बाद प्रशिक्षण के साथ ही कानून की पढ़ाई करने वाले सिपाहियों को पढ़ने और ठहरने के लिए हॉस्टल में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि हॉस्टल निर्माण के लिए अब शासन की मोहर लग गई और इस पर काम जल्द शुरू हो जाएगा। 13 मंजिला इस ट्रांजिट हॉस्टल में सभी सुविधाएं मुहैया होगी, जो प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के लिए जरूरी होती है। पुलिस विभाग में भर्ती होने वाले सिपाहियों को पहले प्रशिक्षण दिया जाता है और कानून की पढ़ाई करायी जाती है। इसमें पास होने के बाद ही वह विभाग में सेवा देते हैं। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण दिया जाता है और एक बिल्डिंग में उनको ठहराया जाता है। ऐसे में विभाग हॉस्टल की कमी से जूझ रहा था। पुलिस विभाग ने हॉस्टल की जरूरत बताते हुए कोछाभाँवर में विभाग ने अपनी भूमि उपलब्ध कराई जिस पर पीडब्लूडी विभाग ने ट्रांजिट हॉस्टल बनाने की योजना तैयार की।
लोक निर्माण विभाग के भवन निर्माण के अधिशासी अभियन्ता श्री दीपांकर चौधरी ने बताया कि पुलिस विभाग का ट्रांजिट हॉस्टल ग्राउण्ड फ्लोर प्लस 12 मंजिला बनाने का प्रस्ताव शासन द्वारा स्वीकृत किया है। इसमें 200 लोगों के लिए सिंगल रूम होंगे, मेस, कॉमन हॉल के साथ दो जगह पर लिफ्ट होगी।
_______________________

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!