• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

धरती का होगा श्रंगार,रोपे जाएंगे जनपद में 93 लाख से अधिक पौधे, सभी विभाग तैयारियाँ जल्द पूर्ण करें:-प्रभारी जिलाधिकारी

ByBKT News24

May 28, 2025


धरती का होगा श्रंगार,रोपे जाएंगे जनपद में 93 लाख से अधिक पौधे, सभी विभाग तैयारियाँ जल्द पूर्ण करें:-प्रभारी जिलाधिकारी

** 08 विभाग कार्ययोजना बनाने में फिसड्डी, 02 दिन में कार्ययोजना प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

** 08 विभागों की गड्ढा खुदान प्रगति शून्य, प्रभारी जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त, समस्त विभाग जल्द से जल्द शत प्रतिशत गड्ढा खुदान कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें

** वृक्षारोपण हेतु विभागों को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य में नहीं होगी कटौती, शतप्रतिशत लक्ष्य करना होगा पूर्ण

** आंगनबाड़ी केंद्र, सीएचसी/ पीएचसी के आस पास लगाने होंगे अधिक से अधिक सहजन के पेड़

विकास भवन सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति/जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शासन स्तर से जनपद में 93 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्रत्येक विभाग का लक्ष्य निर्धारित करते हुए समस्त विभाग अपने लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण का कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य में किसी भी प्रकार से कोई कटौती नहीं की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान को जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों को वृक्षारोपण करने हेतु जागरूक किया जाएगा। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी श्री जुनैद अहमद ने जनपद में समस्त विभागों को प्राप्त वृक्षारोपण लक्ष्य की पूर्ति शतप्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कार्ययोजना प्रस्तुत नहीं करने पर आवास विकास, जल शक्ति विभाग, नगर विकास विभाग, राजस्व विभाग, रेलवे एवं परिवहन विभाग सहित 08 विभागों ने कार्ययोजना बनाने में अभी तक रुचि न लेने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और दो दिवस में कार्य योजना अतिशीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
प्रभारी जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद को शासन द्वारा वृक्षारोपण का प्राप्त लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना है। बैठक में वृक्षारोपण हेतु गड्ढा खुदान की समीक्षा करते हुए 08 विभागों द्वारा गड्ढा खुदान की प्रगति (0)शून्य होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने समीक्षा करते हुए समय से लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत गड्ढा खूदान का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गड्ढा खुदान कार्य जल्द पूर्ण किया जाए ताकि कार्य वृक्षारोपण की जियो टैगिंग हरितमा ऐप के माध्यम से करायी जा सके।
जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व में किये गये वृक्षारोपण का सत्यापन कराते हुए मृतक पौधों को के स्थान पर नए पौधे लगाना सुनिश्चित करें ताकि दिए गए लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये की किए गए वृक्षारोपण की औचक जांच भी कराई जाएगी।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी श्री जे0बी0 शेन्डे ने बताया कि वन विभाग को जनपद में 4800000 पौधा रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा भूमि चिन्हित करते हुए गढ्ढा खुदान का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।
प्रभागीय वनाधिकारी ने जनपद के अन्य विभागों को वृक्षारोपण लक्ष्य की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम्य विकास विभाग को जनपद में 2456000 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में कृषि विभाग को 488000, उद्यान विभाग को 304000, पंचायतीराज विभाग को 250000, राजस्व विभाग को 2456000 एंव नगर निगम को 202000 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द वृक्षारोपण के लिये जो भूमि चिन्हित कर ली गई है वहां गढ्ढा खुदान का कार्य प्रारंभ किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय राजमार्गों फूल वाले पौधों का रोपण किया जाना है। इसके साथ ही जनपद के समस्त सीएचसी/ पीएचसी केंद्रों पर सहजन का वृहद वृक्षारोपण सुनिश्चित किया गया है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री योगेंद्र कुमार, एआरटीओ श्री एस के अग्रवाल, अधिशासी अभियंता जल निगम श्री रणविजय सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम नगरी श्री मुकेश पाल, एसीएमओ डॉक्टर महेन्द्र सहित समस्त अधिशासी अधिकारी एवं उद्यान विभाग, नगर विकास,विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
__________________________

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।


error: Content is protected !!