• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

आज झांसी मंडल में रेल कर्मचारी संगठनों के बीच एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है

ByBKT News24

Jul 1, 2025


आज झांसी मंडल में रेल कर्मचारी संगठनों के बीच एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। हाल ही में हुए ट्रेड यूनियन चुनावों में नंबर एक पर अपनी पकड़ बनाने वाले नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉइज संघ को तगड़ा झटका लगा है। जिन सैकड़ों कर्मचारियों के समर्थन से संघ इस मुकाम तक पहुंचा था, अब वही उससे किनारा करते दिख रहे हैं।

*कर्मचारियों का मोहभंग और नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन की ओर झुकाव*

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉइज संघ के प्रति कर्मचारियों का असंतोष लगातार बढ़ रहा था, जिसका परिणाम यह हुआ कि आज कई रेल कर्मचारियों ने संघ से नाता तोड़कर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन की सदस्यता ग्रहण कर ली। इन कर्मचारियों ने नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन की कार्यशैली, उसकी सक्रियता और कर्मचारियों के हितों के प्रति अटूट समर्पण से प्रभावित होकर यह अहम फैसला लिया है।

*कॉमरेड अमर सिंह यादव के नेतृत्व में ली सदस्यता*

मंडल कार्यालय में मंडल मंत्री कॉमरेड अमर सिंह यादव के सशक्त नेतृत्व में इन सभी कर्मचारियों ने विधिवत नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वालों में राकेश कुमार (पूर्व सहायक सचिव, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉइज संघ), थानसिंह राजपूत, अवधेश कुमार, राहुल सिंह चौहान, ठाकुरदास, राघवेंद्र राजपूत, रामसेवक, रितिक साहू, विनोद यादव जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।

*मौके पर यूनियन के प्रमुख सदस्य रहे मौजूद*

इस अवसर पर भावेश प्रसाद सिंह (मंडल अध्यक्ष), डी के खरे (पूर्व मंडल अध्यक्ष), निर्मल सिंदु (मंडल उपाध्यक्ष), शशि कपूर (मंडल सहायक सचिव), प्रवेश सिंह (ईसीसी डायरेक्टर), दीपक शिंदे (शाखा सचिव 2), राजेंद्र यादव (शाखा सचिव 4), एस के द्विवेदी (शाखा सचिव 3), विक्रम सिंह (कार्यकारी अध्यक्ष 2), कालूराम कुशवाहा (सहायक सचिव 3), एकम लालवानी (ईसीसी डेलीगेट), रामचरन प्रजापति (सहायक सचिव 2) सहित कई अन्य प्रमुख सदस्य और नए सदस्य उपस्थित थे।
इस घटना को रेलवे मजदूर आंदोलन में एक महत्वपूर्ण मोड़ के तौर पर देखा जा रहा है, जिसका भविष्य में मंडल की ट्रेड यूनियन गतिविधियों पर गहरा असर पड़ सकता है। सभा का संचालन एस के द्विवेदी (शाखा सचिव) ने किया।


error: Content is protected !!