• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

बबेरू विधायक की धमकियों से त्रस्त बुजुर्ग भूख हड़ताल पर, प्रशासन मौन

ByBKT News24

Jul 1, 2025


बबेरू विधायक की धमकियों से त्रस्त बुजुर्ग भूख हड़ताल पर, प्रशासन मौन
जदयू महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष पिंकी प्रजापति के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन, मंडलायुक्त ने दिए त्वरित कार्रवाई के संकेत

बांदा। ग्राम घोषण, थाना कमासिन निवासी गिरजा शरण यादव (75) और राम सनेही यादव (72) विगत 25 जून से अशोक लाट पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। दोनों का आरोप है कि बबेरू विधायक विशंभर यादव के इशारे पर गांव के दबंग उन्हें पैतृक जमीन पर मकान नहीं बनाने दे रहे हैं। ट्रैक्टर और निर्माण सामग्री जब्त की गई, मजदूरों को धमकाया गया और लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। “तुम्हारे पूरे परिवार को मिटा देंगे,” जैसी बातें खुलेआम कही जा रही हैं। 7 जून को थाना कमासिन, सीओ व एएसपी को शिकायत दी गई लेकिन आज तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई।
प्रशासन की चुप्पी और स्थानीय अफसरों की असंवेदनशील टिप्पणियों से आहत होकर दोनों वृद्धजन खुले आसमान के नीचे, बारिश में, बिना छत-चिकित्सा आमरण अनशन पर हैं।

जनता दल यूनाइटेड महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष पिंकी प्रजापति के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चार मांगें रखी गईं— तत्काल एफआईआर, स्वास्थ्य सुरक्षा, निष्पक्ष जांच, और अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई। मंडलायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को स्पष्ट आश्वासन दिया कि वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आज ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करेंगे और बुजुर्गों की सुरक्षा व न्याय सुनिश्चित कराया जाएगा।

जदयू नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि अगले 48 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई, तो पार्टी जिला मुख्यालय से लेकर लखनऊ तक चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी। पिंकी प्रजापति ने कहा, “यह केवल दो बुजुर्गों का मसला नहीं, यह पूरे शासन तंत्र के खिलाफ जनता की अंतिम उम्मीद की लड़ाई है। मुख्यमंत्री स्वयं संज्ञान लें, वरना जनता का धैर्य जवाब देने वाला है।”

ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष उमा कांत सविता, गरिमा सिंह पटेल जिला अध्यक्ष समाज सुधार वाहिनी , सद्दाम हुसैन जिला उपाध्यक्ष जेडीयू युवा प्रकोष्ठ, श्रीराम प्रजापति जेडीयू जिला अध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ठ , बिहारी लाल अनुरागी जिला महासचिव जेडीयू दिव्यांग प्रकोष्ठ,, अखिलेश यादव जिला महासचिव, भुवनेश्वर तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष महुआ, अरविंद गुप्ता, फूला देवी, रहमत अली ग्राम पंचायत अध्यक्ष समाजसेवी सुरेश कुशवाहा जमुनीपुरवा महोखर,, गीता देवी, विनोद पटेल सुशीला, साधना समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।


error: Content is protected !!