• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

गुरूपूर्णिमा पर अनूठी मिसाल…. • भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के तत्वावधान में किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन • रक्तदाता महादानियों ने किया रक्तदान – महादान

ByBKT News24

Jul 12, 2025


 

• गुरूपूर्णिमा पर अनूठी मिसाल….
• भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के तत्वावधान में किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
• रक्तदाता महादानियों ने किया रक्तदान – महादान

झाँसी:- वीरभूमि झाँसी महानगर के सिविल लाइन ईलाइट स्थित बेला मेंटे प्री स्कूल में गुरूपूर्णिमा के अवसर पर एक अद्भुत मिसाल पेश की गई। भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के तत्वावधान व सौरभ जैन सर्वज्ञ के नेतृत्व एवं गौरव जैन ‘नीम’ व विभोर शर्मा के संयोजन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदाता महादानियों ने रक्तदान करके गुरूपूर्णिमा का पर्व मनाया। इस अवसर पर श्रीमति ऐना जैन, सिंघई दीपाली जैन, सिंघई विशाल जैन, दीपांशु जैन, अमित अग्रवाल, सौरभ जैन सर्वज्ञ, विभोर शर्मा, देवायु जैन, अभिषेक तोमर, राजदीप तिवारी, अमित पाण्डेय, सिंघई संजय जैन, वैभव झां, दीपिका जैन, निकिता जैन चैनू, राहुल कंचन, अभिषेक मालवीय, मनीष कुमार, सत्यम गुप्ता, अंकित मुखरैया, राजन दीक्षित, दीप्ति सोनी ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। विशेष रूप से गौरव जैन नीम ने 63 वीं बार रक्तदान करके लोगों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रताप ब्लड बैंक की संचालिका डॉ पल्लवी श्रीवास्तव ने स्वस्थ जीवन के लिए रक्तदान को उपयोगी बताते हुए रक्तदान का महत्व बताया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के अध्यक्ष सौरभ जैन सर्वज्ञ ने रक्तदान को मानव सेवा और इंसानियत के लिए सर्वोतम दान और सराहनीय कार्य बताया। इस अवसर पर बेला मेंटे प्री स्कूल के डायरेक्टर विभोर शर्मा ने रक्तदान को स्वास्थ के लिए लाभकारी बताया। रक्त एकत्रण व्यवस्था में प्रताप ब्लड बैंक की मेडिकल ऑफिसर डॉ पल्लवी श्रीवास्तव, टेक्निकल सुपरवाइजर राखी मकराडिया, नर्सिंग स्टाफ वर्षा यादव, सोनाली सेन, गोपाल त्रिपाठी, वीर बहादुर ने सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के संस्थापक अध्यक्ष गौरव जैन जैनम् , पूर्व अध्यक्ष निशांत शुक्ला, परनतप शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष अंचल जैन लवी, सहसचिव अमन जैन विरागप्रिय ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सचिव अंकित सर्राफ एवं कोषाध्यक्ष सचिन सर्राफ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 


error: Content is protected !!