• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जिलाधिकारी ने जनपद में भारी बारिश के दृष्टिगत नदी किनारे एंव बाँधो के करीब लोगों को न जाने की दी चेतावनी

ByBKT News24

Jul 12, 2025


जिलाधिकारी ने जनपद में भारी बारिश के दृष्टिगत नदी किनारे एंव बाँधो के करीब लोगों को न जाने की दी चेतावनी

** जनपद में वर्षा के कारण ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त कच्चे/ पक्के मकानों पर कार्यवाही करते हुए राहत राशि वितरण करना सुनिश्चित करें

** लगातार प्रदेश एवं बुंदेलखंड में भारी बारिश के दृष्टिगत नदी किनारे बसे गांवों पर प्रशासन की सतत दृष्टि

** नदी किनारे बसे गांव में ग्राम प्रधान, निगरानी समितियां, लेखपाल व सचिव समस्त जन अलर्ट मोड पर रहें

** नदी किनारे ग्रामीणों ना जाने की सलाह ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके

** गांव में नदी बहाव में आने वाले जहरीले जीव जंतुओं की जानकारी तत्काल जिला मुख्यालय और वन विभाग को दें

जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि प्रदेश एवं बुन्देलखंड में हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत बांध से पानी रिलीज किया जा रहा है, जिस कारण जनपद के कई गांव प्रभावित होने की संभावना है, इस स्थिति में नदी के किनारे बसे गांवों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई।
उन्होंने ऐसे गांव जो नदी किनारे और पानी छोड़े जाने की स्थिति में प्रभावित होने वाले हैं, वहां के ग्राम प्रधान, ग्राम निगरानी समिति, लेखपाल, सचिव सहित अन्य सभी को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सभी लोग पूर्ण सतर्क रहते हुए नदी के बढ़ते जल स्तर पर सतत दृष्टि बनाए रखें और लगातार जानकारी देते रहे। उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण क्षतिग्रस्त ग्रस्त कच्चे-पक्के मकानों को चिह्नित करते हुए कार्यवाही करें और तत्काल राहत राशि वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बेतवा नदी के किनारे बसे गांव के तट के बढ़े जलस्तर को गंभीरता से देखने के निर्देश दिए, और कहा कि रिपटों और सड़कों पर पानी आ जाने के कारण यदि गांव का आवागमन बाधित हुआ है तो ऐसे गांव की जानकारी तत्काल मुख्यालय पर उपलब्ध कराएं।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि गोताखोर तथा नाव की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें ताकि वक्त रहते लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए, रिपटे पर यदि पानी का बहाव तेज है तो सड़क पार करने से बचें और दूसरों को भी बचाएं। आप लोग निरंतर क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे,कहीं पर कोई समस्या हो तो तत्काल अवगत कराया जाए।
जिलाधिकारी ने जनपद के नदी के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को अलर्ट करते हुए कहा है कि यदि नदी के तट के किनारे कोई गो-आश्रय स्थल है तो वहां पर विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि पशु हानि और मानव हानि किसी भी दशा में ना हो इसे अवश्य सुनिश्चित कर लें और कोई अन्न समस्या हो तो तत्काल कलक्ट्रेट स्थित जनपदीय जन सुविधा केंद्र में बने कंट्रोल रूम के फोन नंबर- 0510-2371100,2371199 पर तत्काल सूचना दें।
————————————–
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!