• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मोठ .स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न।

ByBKT News24

Aug 16, 2025


मोठ .स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न।
नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में 79 वाॅ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ। अतिथि आगमन घोष के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी हमीरपुर अमिताभ राय ने ध्वजा रोहण किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में पी.टी.ओ चन्दन पाण्डेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संगीताचार्य ज्ञानेश जड़िया के नेतृत्व में राष्ट्रगान एवं सरस्वती वन्दना से हुई। कार्यक्रम की उपादेयता एवं संदेश विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने देते हुए कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ स्वतंत्र देश मे साॅस लेना है। हमने पिछले 78 वर्षो मे प्रगति की है। आधुनिक भारत का रुप धारण करने के लिये हमे डिजिटल स्वतंत्रता की पहचान करनी होगी ताकि हम एक जुट होकर इन चुनौतियो का सामना कर सके। यह दिवस केवल उत्सव नही बल्कि यह हमे हमारे कर्तव्यो की याद दिलाता है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओ ने रंगारंग कार्यक्रम जैसे समूहगान, देश भक्ति व अभिनय गीत, कजली वर्षागीत, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, डांडिया नृत्य तथा हिन्दी, संस्कृत, आंग्लभाषा भाषण प्रस्तुत किये। इस अवसर पर शिशु वाटिका के भैया बहिनो द्वारा वन्दे मातरम गीत, देश भक्ति गीत एवं स्काउट के भैयाओ द्वारा साहसिक प्रदर्शन, कार्टून नृत्य प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि ये विद्यालय अपने अनुशासन तथा संस्कृति व सभ्यता के लिये जाने जाते है। यही एक संस्था है जिससे मातृभूमि से जुड़ने का मंत्र मिलता है। और उन्होने यह संदेश भी दिया कि सड़क पर सदैव सुरक्षित चलें। आज ए. आई. का जमाना है बदलते समय के परिदृश्य के अनुसार आप अपनी पढ़ाई को उस स्तर पर अपडेट अवश्य करे। और इस युग में पुस्तको का परित्याग कदापि न करें। क्योकि आप देश के भविष्य है। इस अवसर पर गणमान्य अतिथि के रुप में रघुराज सिंह, राधाकृष्ण ओमर, विजय सिंह, श्रीमती सुनीता गुप्ता, सुन्दरलाल बाजपेयी, पवन विश्वकर्मा एवं अभिभावक बन्धु सहित छात्र संसद के प्रधानमंत्री विवेक तिवारी व अध्यक्षा राशी पाण्डेय उपस्थित रही। अध्यक्षीय आशीर्वचन विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य शारदादीन यादव ने दिया। अतिथि परिचय एवं संचालन आचार्य रमेश शुक्ल ने किया। तथा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रमुख आचार्य घनश्यामदास राठौर ने किया। अन्त में कल्याण मंत्र एवं मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ल ने दी।


error: Content is protected !!