• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जिलाधिकारी ने 79वां स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट भवन पर किया ध्वजारोहण,जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

ByBKT News24

Aug 16, 2025


जिलाधिकारी ने 79वां स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट भवन पर किया ध्वजारोहण,जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

** जिलाधिकारी ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की परिजनों सहित अपने परिवारजनों के संग दुर्ग की प्राचीर पर किया ध्वजारोहण,दी जनपद वासियों को शुभकामनाएं

** मा0 प्रधानमंत्री जी का देखा हुआ सपना भारत के विकसित होने का, उसे समय से पूर्व वैश्विक पटल पर आगे रखते हुए पूरा करेगें

** जिलाधिकारी ने देश के सभी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों तथा देश की सीमाओं को सुरक्षित करते हुए अपना बलिदान करने वाले वीर सैनिकों को भाव-भीनी श्रद्धांजलि दी

** जिलाधिकारी ने 15 अगस्त के दिन “एक पेड़ मा के नाम” रोपण करते हुए सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वृक्षारोपण अभियान के तहत् एक पौधा अवश्य लगाएं

** देश की आजादी में झांसी का भी महत्वपूर्ण योगदान, महारानी लक्ष्मीबाई सहित अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने दिया अपना बलिदान:-जिलाधिकारी

** यह यात्रा हमें नये संकल्प के साथ आगामी कार्ययोजना को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी कर रही

** स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए, बच्चों को भी इन महान विभूतियों के बारे में बताएँ

जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने 79वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट भवन पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की जनपदवासियों सहित कलेक्ट्रेट परिवार को एवं उनके परिजनों को बधाई दी।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया, उन्होंने झांसी व देश के सभी ज्ञात-अज्ञात अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने देश की सीमाओं को सुरक्षित करते हुए भारत की आन्तरिक स्थिति को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए अपने आपको बलिदान करने वाले वीर सैनिकों को भाव-भीनी श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में झांसी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई ने सन् 1857 में आजादी के लिए जो लड़ाई प्रारंभ की वह भारत की आजादी तक चली, जिसमें झांसी के अनेकानेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने सहयोग भी दिया और अपनी जान की कुर्बानी भी दी। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को भी इन महान विभूतियों के बारे में बताना चाहिए ताकि आजादी हमें कैसे मिली इसके महत्व को समझ सकें।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हमें जो दायित्व दिये गये हैं उनका अक्षरसः अनुपालन करते हुए लोगों वही व्यवहार करें जो हमें पसंद है।उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या या प्रार्थना पत्र आपके समक्ष आता है तो उसका समय से निस्तारण करें। अपने पटल पर आने वाले समस्त प्रार्थना पत्रों अथवा शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करें। यही एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन जनपद के गांव-गांव में आयोजित किए जा रहे हैं। जिससे देश के प्रति मान सम्मान और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद किया जा रहा है। देश के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता से राष्ट्रोत्सव बन चुका है।
आज आजादी की 79 वीं वर्षगांठ के अवसर पर झॉसी के एतिहासिक किले पर किए जाने वाले झण्डारोहण की वर्षों पुरानी परम्परा को कायम रखते हुए जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी द्वारा सपरिवार एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों सहित झण्डारोहण किया एवं किले की प्राचीर से उन सभी स्वतंत्रता सैनानियों को याद करते हुए नमन किया गया, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत शुभकामनाएं देता हूँ हमारे विकसित होने का सपना जो हमारे संविधान निर्माताओं ने देखा था वह हम धीरे धीरे पूरा करते देख रहे हैं और जो सपना हमारे प्रधानमंत्री जी ने विकसित भारत का देखा मैं आशावादी हूं कि हम उनके उस टाइमलाइन से पहले ही हम देश को अपने वैश्विक पटल पर आगे रखते हुए आगे बढ़ पाएंगें।
उन्होंने युवाओं के लिए मेरा संदेश है कि आज हम सब कनेक्टेड है, आज जो इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का रिवोल्यूशन है उससे हमें सब युवाओं को पता है कि बाहर क्या हो रहा है देश में क्या हो रहा है और जैसे आप देख रहे हैं कि आज देश में टेक्नोलॉजी का एक नया अवसर है। मैं युवाओं से यही अपील करता हूं कि आप देश की उन्नति में अपना योगदान दें,पढ़ाई करें और आगे बढ़े। मैं आशावादी हूँ मुझे लगता है कि जैसे जब इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का युग आया, जब हमारे मोबाइल की टेक्नोलॉजी आई थी आपने देखा होगा कि हम सर्विस सेक्टर में हमने कितनी उन्नति की और हमारे आज जीडीपी का 60 परसेंट हमारा सर्विस सेक्टर देता है।
क़िले पर आयोजित हुए कार्यक्रम का सफल संचालन समाज सेवी शिक्षाविद् डा0 नीति शास्त्री ने किया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत ज़्यादा से ज़्यादा तिरंगा घर, दुकान व अन्य प्रतिष्ठानों पर लगाने एवं राष्ट्रीय झंडे के प्रति आदर सम्मान देने हेतु युवाओं को प्रेरित किया गया । साथ ही साथ लोगों से अपील की गयी कि अगर उन्हें कहीं भी तिरंगा गिरा हुआ , गंदा- मटमैला, कटा हुआ , उल्टा लगा हुआ या अन्य disrespectful condition में मिले तो उसे अनदेखा न करके उसे आदरपूर्वक उठाकर मोड़कर अपने घर में रखें और आदरपूर्वक डिस्पोज़ करें, क्योंकि तिरंगा का सम्मान राष्ट्र सम्मान है । यही हमारे तरफ़ से आजाद भारत को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की लड़कियों ने राष्ट्रगान सहित देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। उन्हें इस अवसर पर सम्मानित करते हुए ढेरों शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पांडेय, अपर जिला अधिकारी न्याय श्री अरुण कुमार गौड़ , अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री योगेन्द्रकुमार, सचिव झाँसी विकास प्राधिकरण श्रीमती उपमा पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा, एएसआई श्री अभिषेक कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
________________________

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!