स्वतंत्रता दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधामपूर्ण रूप से सम्पन्न
–= = –‘—-‘–‘= = — —-‘——-‘-‘,’-,-
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगवा मे 79 वा स्वतंत्रता दिवस उल्लास पूर्ण रूप मे मनाया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद कुमार शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य इन्टर कालेज उल्दन रहे।अध्यक्षता माधव सिंह राजपूत ने की ।प्रधानाचार्य शुक्ला ने सर्वप्रथम झंडारोहण किया इसके बाद कालेज संस्थापक प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद शर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया ।तत्पश्यात छात्र छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हे मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। स्टाफ, समिति सदस्य, मुख्य अतिथि ने नगद राशि देकर भी पुरस्कृत किया ।कार्यक्रम को प्रधानाचार्य, पूर्व शिक्षक श्यामलाल वर्मा, मुख्य अतिथि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन कालेज शिक्षक अखिलेश कुमार पाल ने एवं आभार प्रधानाचार्य ने व्यक्त किया।
अंत मे सभी को मिष्ठान वितरित किया गया ।