• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र दलालों के हवाले – पंडित पंकज रावत ( सरकार की जीरो भ्रष्टाचार नीति को लग रहा पलीता )

ByBKT News24

Sep 28, 2024


 

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र दलालों के हवाले – पंडित पंकज रावत
( सरकार की जीरो भ्रष्टाचार नीति को लग रहा पलीता )

झांसी। प्रजाशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत ने शिकायत मिलने के बाद जन्म मृत्यु प्रणाम पत्र खिड़की पर खड़े होकर कार्य प्रणाली का अवलोकन किया की जहाँ जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आये अधिक परेशान दिखे लोगों का कहना था उन्हें कैसे महीनों से टरकाया जा रहा है कभी कागज अधूरे होने का हवाला दिया जाता है कभी कहा जाता है कागज एसडीएम के पास हस्ताक्षर होने गए हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जब खिड़की पर खड़े लोगों से बात की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए एक ने तो यहां तक कहा की कागज बनबाई 8000 से अधिक रुपए दिए हैं कई लोगों की शिकायत थी कर्मचारी सही तरह से जवाब नहीं देते हैं और न यह यह बताते हैं की काम कब होगा।
लोगों ने कहा भी किसी दलाल के माध्यम से कार्य करवाते तो शायद जल्दी हो जाता लेकिन सीधे-साधे लोग जीरो भ्रष्टाचार नीति का सपना देखते हुए ऑफिस आ रहे हैं तब उन्हें पता चलता है कि यहां भ्र्ष्टाचार का सम्राज्य है, लोगों ने कहा यही कर्मचारी सरकार की छवि ख़राब करने में लगे हुए हैं. सरकार को उनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए भ्रष्टाचारियों के बुलंद हौसलों मे दरार आये।
इस दौरान भारत नवनिर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर मनोज सिंह एन पी सिंह, आशुतोष दुवेदी, धरण शर्मा साथ रहे।


error: Content is protected !!